1 राजाओं 18:41 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201941 फिर एलिय्याह ने अहाब से कहा, “उठकर खा पी, क्योंकि भारी वर्षा की सनसनाहट सुन पड़ती है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल41 तब एलिय्याह ने राजा अहाब से कहा, “अब जाओ, खाओ, और पिओ। एक घनघोर वर्षा आ रही है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible41 फिर एलिय्याह ने अहाब से कहा, उठ कर खा पी, क्योंकि भारी वर्षा की सनसनाहट सुन पडती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)41 एलियाह ने राजा अहाब से कहा, “अब आप जाइए, अपना उपवास तोड़िए, और भोजन कीजिए। मुझे मुसलाधार वर्षा होने का गर्जन-स्वर सुनाई दे रहा है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)41 फिर एलिय्याह ने अहाब से कहा, “उठकर खा पी, क्योंकि भारी वर्षा की सनसनाहट सुन पड़ती है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल41 एलियाह ने अहाब से कहा, “उठिए, और भोजन कर लीजिए. मुझे मूसलाधार बारिश की आवाज सुनाई दे रही है.” अध्याय देखें |