1 राजाओं 17:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 उसी नदी का पानी तू पिया कर, और मैंने कौवों को आज्ञा दी है कि वे तुझे वहाँ खिलाएँ।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 तुम नाले से पानी पी सकते हो। मैंने कौवों को आदेश दिया है कि वे तुमको उस स्थान पर भोजन पहुँचायेंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 उसी नाले का पानी तू पिया कर, और मैं ने कौवों को आज्ञा दी है कि वे तूझे वहां खिलाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 तू घाटी की बरसाती नदी से पानी पीना। मैंने कौवों को आदेश दिया है कि वे तुझे वहाँ रोटी पहुँचा देंगे।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 उसी नाले का पानी तू पिया कर, और मैं ने कौवों को आज्ञा दी है कि वे तुझे वहाँ खिलाएँ।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 तुम्हें नाले का जल पीना होगा. मैंने कौवों को आदेश दिया है कि वे वहां तुम्हारे भोजन का इंतजाम करें.” अध्याय देखें |