1 राजाओं 16:32 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201932 उसने बाल का एक भवन सामरिया में बनाकर उसमें बाल की एक वेदी बनाई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल32 अहाब ने बाल की पूजा करने के लिये शोमरोन में पूजागृह बनाया। उसने पूजागृह में एक वेदी रखी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 और उसने बाल का एक भवन शोमरोन में बनाकर उस में बाल की एक वेदी बनाईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 उसने सामरी नगर में बअल देवता के लिए एक मन्दिर बनाया, और उस मन्दिर में एक वेदी की स्थापना की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 उसने बाल का एक भवन शोमरोन में बनाकर उसमें बाल की एक वेदी बनाई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 शमरिया में उसने बाल के लिए एक मंदिर बनवाया. इस मंदिर में उसने बाल के लिए एक वेदी भी बनवाई. अध्याय देखें |