1 राजाओं 16:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 इस रीति यहोवा के उस वचन के अनुसार जो उसने येहू नबी के द्वारा बाशा के विरुद्ध कहा था, जिम्री ने बाशा का समस्त घराना नष्ट कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 इस प्रकार जिम्री ने बाशा के परिवार को नष्ट किया। यह वैसे ही हुआ जैसा यहोवा ने, येहू नबी का उपयोग बाशा के विरूद्ध कहने को कहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 इस रीति यहोवा के उस वचन के अनुसार जो उसने येहू नबी के द्वारा बाशा के विरुद्ध कहा था, जिम्री ने बाशा का समस्त घराना नष्ट कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जिम्री ने बाशा के वंश को मिटा डाला, जैसा प्रभु ने बाशा के विरुद्ध नबी येहू के माध्यम से कहा था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 इस रीति यहोवा के उस वचन के अनुसार जो उसने येहू नबी के द्वारा बाशा के विरुद्ध कहा था, जिम्री ने बाशा का समस्त घराना नष्ट कर दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 इस प्रकार ज़िमरी ने याहवेह के संदेश के अनुसार, जो उन्होंने भविष्यद्वक्ता येहू के द्वारा बाशा के विरुद्ध कहा था, बाशा के पूरे परिवार को खत्म कर दिया! अध्याय देखें |