Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 14:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 उस समय यारोबाम का बेटा अबिय्याह रोगी हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 उस समय यारोबाम का पुत्र अबिय्याह बहुत बीमार पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 उस समय यारोबाम का बेटा अबिय्याह रोगी हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 उस समय यारोबआम का पुत्र अबियाह बीमार पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 उस समय यारोबाम का बेटा अबिय्याह रोगी हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 उसी समय यरोबोअम का पुत्र अबीयाह बीमार हो गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 14:1
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब नातान अपने घर चला गया। जो बच्चा ऊरिय्याह की पत्नी से दाऊद के द्वारा उत्पन्न हुआ था, वह यहोवा का मारा बहुत रोगी हो गया।


तब यारोबाम ने अपनी स्त्री से कहा, “ऐसा भेष बना कि कोई तुझे पहचान न सके कि यह यारोबाम की स्त्री है, और शीलो को चली जा, वहाँ अहिय्याह नबी रहता है जिसने मुझसे कहा था ‘तू इस प्रजा का राजा हो जाएगा।’


तू उनको दण्डवत् न करना, और न उनकी उपासना करना; क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा जलन रखनेवाला परमेश्वर हूँ, और जो मुझसे बैर रखते हैं, उनके बेटों, पोतों, और परपोतों को भी पितरों का दण्ड दिया करता हूँ,


उसके बहुत दिन बीतने पर सिदकिय्याह राजा ने उसको बुलवा भेजा, और अपने भवन में उससे छिपकर यह प्रश्न किया, “क्या यहोवा की ओर से कोई वचन पहुँचा है?” यिर्मयाह ने कहा, “हाँ, पहुँचा है। वह यह है, कि तू बाबेल के राजा के वश में कर दिया जाएगा।”


और पलिश्ती शाऊल और उसके पुत्रों के पीछे लगे रहे; और पलिश्तियों ने शाऊल के पुत्र योनातान, अबीनादाब, और मल्कीशूअ को मार डाला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों