1 राजाओं 11:39 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201939 इस पाप के कारण मैं दाऊद के वंश को दुःख दूँगा, तो भी सदा तक नहीं।’” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल39 मैं दाऊद की सन्तानों को उसका दण्ड दूँगा जो सुलैमान ने किया। किन्तु मैं सदैव के लिये उन्हें दण्ड नहीं दूँगा।’” अध्याय देखेंHindi Holy Bible39 इस पाप के कारण मैं दाऊद के वंश को दु:ख दूंगा, तौभी सदा तक नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)39 यों मैं दाऊद के वंशजों को पीड़ित करूंगा, पर सदा नहीं।” ’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)39 इस पाप के कारण मैं दाऊद के वंश को दु:ख दूँगा, तौभी सदा तक नहीं’।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल39 ऐसा करके मैं दावीद के वंशजों को पीड़ित तो करूंगा, मगर यह पीड़ा हमेशा के लिए नहीं होगी.’ ” अध्याय देखें |