1 राजाओं 11:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 यारोबाम बड़ा शूरवीर था, और जब सुलैमान ने जवान को देखा, कि यह परिश्रमी है; तब उसने उसको यूसुफ के घराने के सब काम पर मुखिया ठहराया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 यारोबाम एक बलवान व्यक्ति था। सुलैमान ने देखा कि यह युवक एक अच्छा श्रमिक है। इसलिये सुलैमान ने उसे यूसुफ के परिवार समूह के श्रमिकों का अधिकारी बना दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 यारोबाम बड़ा शूरवीर था, और जब सुलैमान ने जवान को देखा, कि यह परिश्रमी है; तब उसने उसको यूसुफ के घराने के सब काम पर मुखिया ठहराया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 यह पुरुष यारोबआम अत्यन्त शक्तिशाली था। सुलेमान ने युवक यारोबआम को देखा कि वह मेहनत करनेवाला है। अत: उसने यारोबआम को यूसुफ कुल-क्षेत्र में बेगार करनेवालों का निरीक्षक नियुक्त कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 यारोबाम बड़ा शूरवीर था, और जब सुलैमान ने जवान को देखा कि यह परिश्रमी है, तब उसने उसको यूसुफ के घराने के सब काम पर मुखिया ठहराया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 राजा ने ध्यान दिया कि यरोबोअम शक्तिशाली जवान था, और राजा ने यह भी देखा कि वह मेहनती है, तो राजा ने उसे योसेफ़वंशी दासों का मुखिया बना दिया. अध्याय देखें |