1 राजाओं 1:41 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201941 जब अदोनिय्याह और उसके सब अतिथि खा चुके थे, तब यह ध्वनि उनको सुनाई पड़ी। योआब ने नरसिंगे का शब्द सुनकर पूछा, “नगर में हलचल और चिल्लाहट का शब्द क्यों हो रहा है?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल41 इस समय अदोनिय्याह और उसके साथ के सभी अतिथि अपना भोजन समाप्त कर रहे थे। उन्होंने तुरही की आवाज सुनी। योआब ने पूछा, “यह शोर कैसा है नगर में क्या हो रहा है?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible41 जब अदोनिय्याह और उसके सब नेवतहरी खा चुके थे, तब यह ध्वनि उन को सुनाईं पड़ी। और योआब ने नरसिंगे का शब्द सुनकर पूछा, नगर में हलचल और चिल्लाहट का शब्द क्यों हो रहा है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)41 तब तक अदोनियाह और उसके अतिथि भोजन समाप्त कर चुके थे। उन्होंने यह आवाज सुनी। योआब ने नरसिंगे का स्वर सुना। वह बोला, ‘नगर में यह कैसा शोर हो रहा है?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)41 जब अदोनिय्याह और उसके सब अतिथि खा चुके थे, तब यह ध्वनि उनको सुनाई पड़ी। योआब ने नरसिंगे का शुब्द सुनकर पूछा, “नगर में हलचल और चिल्लाहट का शब्द क्यों हो रहा है?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल41 यह आवाज अदोनियाह और उसके सभी अतिथियों ने भी सुनी. इस समय वे अपना भोजन खत्म कर ही रहे थे. जैसे ही योआब ने नरसिंगे की आवाज सुनी, वह पूछने लगा, “नगर में इस चिल्लाहट का कारण क्या है?” अध्याय देखें |