1 राजाओं 1:37 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201937 जिस रीति यहोवा मेरे प्रभु राजा के संग रहा, उसी रीति वह सुलैमान के भी संग रहे, और उसका राज्य मेरे प्रभु दाऊद राजा के राज्य से भी अधिक बढ़ाए।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 मेरे स्वामी राजा, यहोवा ने हमेशा आपकी सहायता की है। यहोवा सुलैमान की भी सहायता करे और राजा सुलैमान आपसे भी बड़े राजा बनें।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 जिस रीति यहोवा मेरे प्रभु राजा के संग रहा, उसी रीति वह सुलैमान के भी संग रहे, और उसका राज्य मेरे प्रभु दाऊद राजा के राज्य से भी अधिक बढ़ाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 जैसे प्रभु परमेश्वर हमारे स्वामी महाराज के साथ था वैसे ही वह सुलेमान के साथ हो! वह उसके सिंहासन को हमारे स्वामी महाराज दाऊद के सिंहासन से अधिक महान् बनाए।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 जिस रीति यहोवा मेरे प्रभु राजा के संग रहा, उसी रीति वह सुलैमान के भी संग रहे, और उसका राज्य मेरे प्रभु दाऊद राजा के राज्य से भी अधिक बढ़ाए।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 जिस प्रकार याहवेह महाराज, मेरे स्वामी के साथ साथ रहे हैं, उसी प्रकार वह शलोमोन के साथ साथ बने रहें, और उसके सिंहासन को मेरे स्वामी, राजा दावीद के सिंहासन से भी अधिक बढ़ाएं.” अध्याय देखें |