1 राजाओं 1:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 तब बतशेबा ने भूमि पर मुँह के बल गिर राजा को दण्डवत् करके कहा, “मेरा प्रभु राजा दाऊद सदा तक जीवित रहे!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 तब बतशेबा राजा के सामने प्रणाम करने धरती तक झुकी। उसने कहा, “राजा दाऊद दीर्घायु हो!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 तब बतशेबा ने भूमि पर मुंह के बल गिर राजा को दण्डवत् करके कहा, मेरा प्रभु राजा दाऊद सदा तक जीवित रहे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 बतशेबा ने सिर झुकाया। उसने भूमि पर मुंह के बल गिरकर राजा का अभिवादन किया, और यह कहा, ‘मेरे स्वामी, महाराज दाऊद युग-युग जीवित रहें!’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 तब बतशेबा ने भूमि पर मुँह के बल गिर राजा को दण्डवत् करके कहा, “मेरा प्रभु राजा दाऊद सदा तक जीवित रहे!” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 यह सुन बैथशेबा ने झुककर राजा को दंडवत करते हुए कहा, “राजा दावीद, मेरे स्वामी, सदा जीवित रहें.” अध्याय देखें |