1 पतरस 4:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 और “यदि धर्मी व्यक्ति ही कठिनता से उद्धार पाएगा, तो भक्तिहीन और पापी का क्या ठिकाना?” (नीति. 11:31) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 “यदि एक धार्मिक व्यक्ति का ही उद्धार पाना कठिन है तो परमेश्वर विहीन और पापियों के साथ क्या घटेगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 और यदि धर्मी व्यक्ति ही कठिनता से उद्धार पाएगा, तो भक्तिहीन और पापी का क्या ठिकाना? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 यदि धर्मी को कठिनाई से मुक्ति मिलती है, तो विधर्मी और पापी का क्या होगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 और “यदि धर्मी व्यक्ति ही कठिनाई से उद्धार पाएगा, तो भक्तिहीन और पापी का क्या ठिकाना?” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 और यदि धर्मी जन कठिनाई से उद्धार प्राप्त करेगा, तो भक्तिहीन और पापी का क्या होगा? अध्याय देखें |
उस तिहाई को मैं आग में डालकर ऐसा निर्मल करूँगा, जैसा रूपा निर्मल किया जाता है, और ऐसा जाँचूँगा जैसा सोना जाँचा जाता है। वे मुझसे प्रार्थना किया करेंगे, और मैं उनकी सुनूँगा। मैं उनके विषय में कहूँगा, ‘ये मेरी प्रजा हैं,’ और वे मेरे विषय में कहेंगे, ‘यहोवा हमारा परमेश्वर है।’” (1 पत. 1:7, भज. 91:15, यिर्म. 30:22)