1 पतरस 1:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 अर्थात् एक अविनाशी और निर्मल, और अजर विरासत के लिये जो तुम्हारे लिये स्वर्ग में रखी है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 ताकि तुम तुम्हारे लिए स्वर्ग में सुरक्षित रूप से रखे हुए अजर-अमर दोष रहित अविनाशी उत्तराधिकार को पा लो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 अर्थात एक अविनाशी और निर्मल, और अजर मीरास के लिये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 जो विरासत आप लोगों के लिए स्वर्ग में रखी हुई है, वह अक्षय, अदूषित तथा अविनाशी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 अर्थात् एक अविनाशी, और निर्मल, और अजर मीरास के लिये जो तुम्हारे लिये स्वर्ग में रखी है; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 कि हम उस उत्तराधिकार को प्राप्त करें जो अविनाशी, निष्कलंक और अमिट है और तुम्हारे लिए स्वर्ग में रखा गया है। अध्याय देखें |