1 तीमुथियुस 6:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 और आनेवाले जीवन के लिये एक अच्छी नींव डाल रखें, कि सत्य जीवन को वश में कर लें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 ऐसा करने से ही वे एक स्वर्गीय कोष का संचय करेंगे जो भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव सिद्ध होगा। इसी से वे सच्चे जीवन को थामे रहेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 और आगे के लिये एक अच्छी नेव डाल रखें, कि सत्य जीवन को वश में कर लें॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 इस प्रकार वे अपने लिए एक ऐसी पूँजी एकत्र करेंगे, जो भविष्य का उत्तम आधार होगी और जिसके द्वारा वे वास्तविक जीवन प्राप्त कर सकेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 और आगे के लिये एक अच्छी नींव डाल रखें कि सच्चे जीवन को वश में कर लें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 कि वे अपने लिए ऐसा धन संचय करें जो भविष्य के लिए अच्छी नींव बन जाए, जिससे वे सच्चे जीवन को थाम लें। अध्याय देखें |