1 तीमुथियुस 5:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 किसी बूढ़े को न डाँट; पर उसे पिता जानकर समझा दे, और जवानों को भाई जानकर; (लैव्य. 19:32) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 किसी बड़ी आयु के व्यक्ति के साथ कठोरता से मत बोलो, बल्कि उन्हें पिता के रूप में देखते हुए उनके प्रति विनम्र रहो। अपने से छोटों के साथ भाइयों जैसा बर्ताव करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 किसी बूढ़े को न डांट; पर उसे पिता जान कर समझा दे, और जवानों को भाई जान कर; बूढ़ी स्त्रियों को माता जान कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 बड़े-बूढ़े को कभी नहीं डाँटो, बल्कि उससे इस प्रकार अनुरोध करो, मानो वह तुम्हारा पिता हो। युवकों को भाई, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 किसी बूढ़े को न डाँट, पर उसे पिता जानकर समझा दे, और जवानों को भाई जानकर; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 किसी वृद्ध व्यक्ति को न डाँट बल्कि उसे पिता जानकर समझा; और जवानों को भाई जानकर, अध्याय देखें |