1 तीमुथियुस 4:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 उन बातों को सोचता रह और इन्हीं में अपना ध्यान लगाए रह, ताकि तेरी उन्नति सब पर प्रगट हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 इन बातों पर पूरा ध्यान लगाए रख। इन ही में स्थित रह ताकि तेरी प्रगति सब लोगों के सामने प्रकट हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 उन बातों को सोचता रह, और इन्हीं में अपना ध्यान लगाए रह ताकि तेरी उन्नति सब पर प्रगट हो। अपनी और अपने उपदेश की चौकसी रख। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 इन बातों का ध्यान रखो और इन में पूर्ण रूप से लीन रहो, जिससे सब लोग तुम्हारी उन्नति देख सकें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 इन बातों को सोचते रह और इन्हीं में अपना ध्यान लगाए रह, ताकि तेरी उन्नति सब पर प्रगट हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 इन बातों को करने में प्रयत्नशील रह, और इन्हीं में बना रह, ताकि तेरी उन्नति सब पर प्रकट हो जाए। अध्याय देखें |