1 कुरिन्थियों 7:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 क्योंकि हे स्त्री, तू क्या जानती है, कि तू अपने पति का उद्धार करा लेगी? और हे पुरुष, तू क्या जानता है कि तू अपनी पत्नी का उद्धार करा लेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 हे पत्नियो, क्या तुम जानती हो? हो सकता है तुम अपने अविश्वासी पति को बचा लो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 क्योंकि हे स्त्री, तू क्या जानती है, कि तू अपने पति का उद्धार करा ले और हे पुरूष, तू क्या जानता है कि तू अपनी पत्नी का उद्धार करा ले? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 क्या जाने, हो सकता है कि पत्नी अपने पति की मुक्ति का कारण बन जाये और पति अपनी पत्नी की मुक्ति का कारण। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 क्योंकि हे स्त्री, तू क्या जानती है कि तू अपने पति का उद्धार करा लेगी? और हे पुरुष, तू क्या जानता है कि तू अपनी पत्नी का उद्धार करा लेगा? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 क्योंकि हे स्त्री, तू कैसे जानती है कि तू अपने पति का उद्धार करा लेगी? या हे पुरुष, तू कैसे जानता है कि तू अपनी पत्नी का उद्धार करा लेगा? अध्याय देखें |