1 कुरिन्थियों 6:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 वरन् अन्याय करते और हानि पहुँचाते हो, और वह भी भाइयों को। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 तुम तो स्वयं अन्याय करते हो और अपने ही मसीही भाइयों को लूटते हो! अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 वरन अन्याय करते और हानि पहुंचाते हो, और वह भी भाइयों को। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 परन्तु, आप तो स्वयं अन्याय करते और दूसरों को हानि पहुंचाते हैं और वह भी अपने भाइयों को! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 परन्तु तुम तो स्वयं अन्याय करते और हानि पहुँचाते हो, और वह भी भाइयों को। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 इसके विपरीत तुम तो अन्याय और छल करते हो, और वह भी अपने भाइयों के साथ। अध्याय देखें |
“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी शपथ खानेवालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अंधेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभी के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूँगा,” सेनाओं के यहोवा का यही वचन है। (याकू. 5:4)