1 कुरिन्थियों 5:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 इसलिए आओ हम उत्सव में आनन्द मनाएँ, न तो पुराने ख़मीर से और न बुराई और दुष्टता के ख़मीर से, परन्तु सिधाई और सच्चाई की अख़मीरी रोटी से। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 इसलिए आओ हम अपना फ़सह पर्व बुराई और दुष्टता से युक्त पुराने ख़मीर की रोटी से नहीं बल्कि निष्ठा और सत्य से युक्त बिना ख़मीर की रोटी से मनायें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 सो आओ हम उत्सव में आनन्द मनावें, न तो पुराने खमीर से और न बुराई और दुष्टता के खमीर से, परन्तु सीधाई और सच्चाई की अखमीरी रोटी से॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 इसलिए हमें न तो पुराने ख़मीर से और न बुराई और दुष्टता के ख़मीर से, बल्कि शुद्धता और सच्चाई की बेख़मीर रोटी से पर्व मनाना चाहिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 इसलिये आओ, हम उत्सव में आनन्द मनावें, न तो पुराने खमीर से और न बुराई और दुष्टता के खमीर से, परन्तु सीधाई और सच्चाई की अखमीरी रोटी से। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 इसलिए हम न तो पुराने ख़मीर से और न ही बुराई और दुष्टता के ख़मीर से, बल्कि शुद्धता और सच्चाई की अख़मीरी रोटी से पर्व मनाएँ। अध्याय देखें |