1 कुरिन्थियों 3:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 और यदि किसी का काम जल जाएगा, तो वह हानि उठाएगा; पर वह आप बच जाएगा परन्तु जलते-जलते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 तो वह उसका प्रतिफल पायेगा और यदि किसी का कर्म उस ज्वाला में भस्म हो जायेगा तो उसे हानि उठानी होगी। किन्तु फिर भी वह स्वयं वैसे ही बच निकलेगा जैसे कोई आग लगे भवन में से भाग कर बच निकले। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 और यदि किसी का काम जल जाएगा, तो हानि उठाएगा; पर वह आप बच जाएगा परन्तु जलते जलते॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 जिसका निर्माण-कार्य जल जायेगा, उसे पुरस्कार नहीं मिलेगा। फिर भी वह बच जायेगा, जैसे कोई आग पार कर बच जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 यदि किसी का काम जल जाएगा, तो वह हानि उठाएगा; पर वह आप बच जाएगा परन्तु जलते–जलते। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 यदि किसी का कार्य जल जाएगा तो वह हानि उठाएगा; परंतु वह स्वयं बच जाएगा, फिर भी मानो आग में से होकर। अध्याय देखें |