1 कुरिन्थियों 11:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 यदि स्त्री ओढ़नी न ओढ़े, तो बाल भी कटा ले; यदि स्त्री के लिये बाल कटाना या मुण्डाना लज्जा की बात है, तो ओढ़नी ओढ़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 यदि कोई स्त्री अपना सिर नहीं ढकती तो वह अपने बाल भी क्यों नहीं मुँडवा लेती। किन्तु यदि स्त्री के लिये बाल मुँडवाना लज्जा की बात है तो उसे अपना सिर भी ढकना चाहिये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 यदि स्त्री ओढ़नी न ओढ़े, तो बाल भी कटा ले; यदि स्त्री के लिये बाल कटाना या मुण्डाना लज्ज़ा की बात है, तो ओढ़नी ओढ़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 यदि कोई स्त्री अपना सिर नहीं ढकती, तो क्यों न वह अपना सिर मुँड़वा ले! यदि कटे हुए केश या मूँड़ा हुआ सिर स्त्री के लिए लज्जा की बात है, तो वह अपना सिर ढक ले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 यदि स्त्री ओढ़नी न ओढ़े तो बाल भी कटा ले; यदि स्त्री के लिये बाल कटाना या मुण्डन कराना लज्जा की बात है, तो ओढ़नी ओढ़े। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 यदि स्त्री अपना सिर न ढके तो वह अपने बाल भी कटवा ले। परंतु यदि स्त्री के लिए बाल कटवाना या सिर मुँड़वाना लज्जा की बात हो, तो वह अपना सिर ढके। अध्याय देखें |