Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 7:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 और उनके साथ उनकी वंशावलियों और पितरों के घरानों के अनुसार सेना के दलों के छत्तीस हजार योद्धा थे; क्योंकि उनकी बहुत सी स्त्रियाँ और पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 उनके परिवार का इतिहास यह बाताता है कि उनके पास छत्तीस हजार योद्धा युद्ध के लिये तैयार थे। उनका बड़ा परिवार था क्योंकि उनकी बहुत सी स्त्रियाँ और बच्चे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और उनके साथ उनकी वंशावलियों और पितरों के घरानों के अनुसार सेना के दलों के छत्तीस हजार योद्धा थे; क्योंकि उनके बहुत स्त्रियां और पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 इनके पास अपने-अपने वंश और पितृ-कुल के अनुसार सैनिकों के दल थे। सैनिकों की संख्‍या छत्तीस हजार थी; क्‍योंकि उनके अनेक स्‍त्रियां और पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 और उनके साथ उनकी वंशावलियों और पितरों के घरानों के अनुसार सेना के दलों के छत्तीस हज़ार योद्धा थे, क्योंकि उनके बहुत स्त्रियाँ और पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 उस पीढ़ी में उनके साथ उनके पूर्वजों के गोत्र के अनुसार युद्ध के लिए सेना की टुकड़िया तैयार थी, जिनकी संख्या 36,000 थी. इस संख्या का कारण था उनकी अनेक पत्नियां और उनसे पैदा अनेक पुत्र.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 7:4
4 क्रॉस रेफरेंस  

इस्साकारियों में से जो समय को पहचानते थे, कि इस्राएल को क्या करना उचित है, उनके प्रधान दो सौ थे; और उनके सब भाई उनकी आज्ञा में रहते थे।


और उज्जी का पुत्र: यिज्रह्याह, और यिज्रह्याह के पुत्र मीकाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्शिय्याह पाँच थे; ये सब मुख्य पुरुष थे;


और उनके भाई जो इस्साकार के सब कुलों में से थे, वे सत्तासी हजार बड़े वीर थे, जो अपनी-अपनी वंशावली के अनुसार गिने गए।


और गाय-बैल छत्तीस हजार, जिनमें से बहत्तर यहोवा का कर ठहरे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों