1 इतिहास 20:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 पलिश्तियों के साथ फिर युद्ध हुआ; उसमें याईर के पुत्र एल्हनान ने गती गोलियत के भाई लहमी को मार डाला, जिसके बर्छे की छड़, जुलाहे की डोंगी के समान थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 अन्य अवसर पर, इस्राएल के लोगों का युद्ध फिर पलिश्तियों के विरुद्ध हुआ। याईर के पुत्र एल्हानान ने लहमी को मार डाला। लहमी गोल्यत का भाई था। गोल्यत गत नगर का था। लहमी का भाला बहुत लम्बा और भारी था। यह करघे के लम्बे हत्थे की तरह था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और पलिश्तियों के साथ फिर युद्ध हुआ; उस में याईर के पुत्र एल्हानान ने गती गोल्यत के भाई लहमी को मार डाला, जिसके बर्छे की छड़, जुलाहे की डोंगी के समान थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 कुछ समय पश्चात् पलिश्तियों के साथ फिर युद्ध होने लगा। इस युद्ध में एलहानान बेन-याइर ने गत नगर के गोलयत के भाई लहमी का वध कर दिया। उसके भाले का डण्डा करघे के डण्डे के समान था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 पलिश्तियों के साथ फिर युद्ध हुआ; उसमें याईर के पुत्र एल्हानान ने गती गोल्यत के भाई लहमी को मार डाला, जिसके बर्छे की छड़ जुलाहे की डोंगी के समान थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 एक बार फिर फिलिस्तीनियों से युद्ध छिड़ गया. याईर के पुत्र एलहानन ने गाथ गोलियथ के भाई लाहमी को मार डाला, लाहमी के भाले की छड़ बुनकर के छड़ के बराबर थी. अध्याय देखें |