Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 2:51 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

51 बैतलहम का पिता सल्मा और बेतगादेर का पिता हारेप।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

51 सल्मा, जो बेतलेहेम का संस्थापक था और हारेप बेतगादेर का संस्थापक था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

51 बेतलेहेम का पिता सल्मा और बेतगादेर का पिता हारेप।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

51 सल्‍मा से बेतलेहम और हारेप से बेत-गादेर उत्‍पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

51 बैतलहम का पिता सल्मा, और बेतगादेर का पिता हारेप।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

51 बेथलेहेम का पिता सालमा और बेथ-गादर का पिता हारेफ़

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 2:51
11 क्रॉस रेफरेंस  

और राहेल मर गई, और एप्राता, अर्थात् बैतलहम के मार्ग में, उसको मिट्टी दी गई।


कालेब के वंश में ये हुए। एप्राता के जेठे हूर का पुत्र: किर्यत्यारीम का पिता शोबाल,


और किर्यत्यारीम के पिता शोबाल के वंश में हारोए आधे मनुहोतवासी,


और गदोर का पिता पनूएल, और हूशाह का पिता एजेर। ये एप्राता के जेठे हूर के सन्तान थे, जो बैतलहम का पिता हुआ।


हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तब, पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे,


“हे बैतलहम, यहूदा के प्रदेश, तू किसी भी रीति से यहूदा के अधिकारियों में सबसे छोटा नहीं; क्योंकि तुझ में से एक अधिपति निकलेगा, जो मेरी प्रजा इस्राएल का चरवाहा बनेगा।” (मीका 5:2)


क्या पवित्रशास्त्र में नहीं लिखा कि मसीह दाऊद के वंश से और बैतलहम गाँव से आएगा, जहाँ दाऊद रहता था?” (यशा. 11:1, मीका 5:2)


जिन दिनों में न्यायी लोग राज्य करते थे उन दिनों में देश में अकाल पड़ा, तब यहूदा के बैतलहम का एक पुरुष अपनी स्त्री और दोनों पुत्रों को संग लेकर मोआब के देश में परदेशी होकर रहने के लिए चला।


अतः वे दोनों चल पड़ी और बैतलहम को पहुँचीं। उनके बैतलहम में पहुँचने पर सारे नगर में उनके कारण हलचल मच गई; और स्त्रियाँ कहने लगीं, “क्या यह नाओमी है?”


और बोअज बैतलहम से आकर लवनेवालों से कहने लगा, “यहोवा तुम्हारे संग रहे,” और वे उससे बोले, “यहोवा तुझे आशीष दे।”


तब फाटक के पास जितने लोग थे उन्होंने और वृद्ध लोगों ने कहा, “हम साक्षी हैं। यह जो स्त्री तेरे घर में आती है उसको यहोवा इस्राएल के घराने की दो उपजानेवाली राहेल और लिआ के समान करे। और तू एप्राता में वीरता करे, और बैतलहम में तेरा बड़ा नाम हो;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों