1 इतिहास 2:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 यहूदा के ये पुत्र हुए एर, ओनान और शेला, उसके ये तीनों पुत्र, शूआ नामक एक कनानी स्त्री की बेटी से उत्पन्न हुए। और यहूदा का जेठा एर, यहोवा की दृष्टि में बुरा था, इस कारण उसने उसको मार डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 यहूदा के पुत्र एर, ओनान और शेला थे। बतशू उनकी माँ थी। बतशू कनान की स्त्री थी। यहोवा ने देखा कि यहूदा का प्रथम पुत्र एर बुरा है। यही कारण था कि यहोवा ने उसे मार डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 यहूदा के ये पुत्र हुए: एर, ओनान और शेला, उसके ये तीनों पुत्र, बतशू नाम एक कनानी स्त्री से उत्पन्न हुए। और यहूदा का जेठा एर, यहोवा की दृष्टि में बुरा था, इस कारण उसने उसको मार डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 ये यहूदा के पुत्र थे : एर, ओनन, और शेला। यहूदा के ये तीनों पुत्र बत-शूआ नामक कनानी जाति की स्त्री से उत्पन्न हुए थे। यहूदा का ज्येष्ठ पुत्र एर प्रभु की दृष्टि में बुरा था। इस कारण प्रभु ने उसको मार डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 यहूदा के ये पुत्र हुए : एर, ओनान और शेला; उसके ये तीनों पुत्र, बतशू नामक एक कनानी स्त्री से उत्पन्न हुए। यहूदा का जेठा एर, यहोवा की दृष्टि में बुरा था, इस कारण उसने उसको मार डाला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 यहूदाह के पुत्र: एर, ओनान और शेलाह. ये तीनों कनानी शुआ की पुत्री से पैदा हुए थे. (एर, यहूदाह का पहलौठा याहवेह की दृष्टि में दुष्ट था; इसलिये याहवेह ने उसके प्राण ले लिए.) अध्याय देखें |