Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद
- विज्ञापनों -

श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

66 बाइबल के छंद: हृदय से प्रार्थना

66 बाइबल के छंद: हृदय से प्रार्थना

सोचो, जब दिल से परमेश्वर की आराधना करते हैं, तो एक अद्भुत शक्ति हमें पूरी तरह से उनके आगे समर्पित कर देती है। परमेश्वर की भलाई साफ़-साफ़ दिखाई देती है, समझ आती है। और फिर, उनके सामने हमारा दिल, हमारा पूरा वजूद टूट जाता है, आँसू रुकते नहीं हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि वो हमारे साथ कितने अच्छे रहे हैं। कोई भी यह नहीं कह सकता कि वो पूरे दिल से परमेश्वर की आराधना करता है, जब तक वो उनके सामने पूरी तरह से न टूटे। इसका मतलब ये नहीं कि ज़रूरी रोना है या गिरना है, बल्कि इसका मतलब है कि हम उन्हें पहचानें और एक पवित्र जीवन जीने का दृढ़ निश्चय करें।

स्तुति और आराधना हमें उनके अनगिनत कार्यों की याद दिलाती है और इसीलिए हमारे अंदर से उनके लिए एक सच्चा गीत और राजा की स्तुति निकलती है। स्तुति में कृतज्ञता और आनंद दोनों शामिल हैं। परमेश्वर ने हमारे जीवन में बहुत बड़े काम किए हैं और आगे भी अद्भुत तरीके से करते रहेंगे। आओ, हम अपने परमेश्वर की उसकी दया, उसकी महानता और हमारे प्रति उसके प्रेम के लिए स्तुति करें।

जैसा कि भजन संहिता 28:7 में लिखा है, "यहोवा मेरा बल और मेरी ढाल है, उस पर मेरे मन ने भरोसा रखा; और मैं सहायता पाकर आनन्दित हुआ; इसलिथे मैं अपने गीत से उसका धन्यवाद करूँगा।" और यहोवा की, यानी उनके पुत्र यीशु मसीह की, विश्वसनीयता सदा बनी रहेगी। वो कभी नहीं जाएँगे, और वचन कहता है कि वो हमेशा विश्वासयोग्य रहेंगे।

हमारे पास अपने सृष्टिकर्ता की आराधना करने के इतने सारे कारण हैं! अपनी आत्मा की गहराई से एक स्तुति दें, एक ऐसी स्तुति जो असाधारण हो और प्रेम से भरी हो, क्योंकि वही योग्य हैं।




व्यवस्थाविवरण 6:5

और तुम्हें यहोवा, अपने परमेश्वर से अपने सम्पूर्ण हृदय, आत्मा और शक्ति से प्रेम करना चाहिए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:23

तुम जो कुछ करो अपने समूचे मन से करो। मानों तुम उसे लोगों के लिये नहीं बल्कि प्रभु के लिये कर रहे हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 22:37

यीशु ने उससे कहा, “‘सम्पूर्ण मन से, सम्पूर्ण आत्मा से और सम्पूर्ण बुद्धि से तुझे अपने परमेश्वर प्रभु से प्रेम करना चाहिये।’

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
व्यवस्थाविवरण 4:29

किन्तु इन दूसरे देशों में तुम यहोवा अपने परमेश्वर की खोज करोगे। यदि तुम अपने हृदय और पूरी आत्मा से उसकी खोज करोगे तो उसे पाओगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:10

मैं अपने पूर्ण मन से परमेश्वर कि सेवा का जतन करता हूँ। परमेश्वर, तेरे आदेशों पर चलने में मेरी सहायता कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:2

लोग जो यहोवा की विधान पर चलते हैं, वे प्रसन्न रहते हैं। अपने समग्र मन से वे यहोवा की मानते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यिर्मयाह 29:13

तुम लोग मेरी खोज करोगे और जब तुम पूरे हृदय से मेरी खोज करोगे तो तुम मुझे पाओगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 86:12

हे परमेश्वर, मेरे स्वमी, मैं सम्पूर्ण मन से तेरे गुण गाता हूँ। मैं तेरे नाम का आदर सदा सर्वदा करूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 9:1

मैं अपने सम्पूर्ण मन से यहोवा की स्तुति करता हूँ। हे यहोवा, तूने जो अद्भुत कर्म किये हैं, मैं उन सब का वर्णन करुँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 28:7

यहोवा मेरी शक्ति है, वह मेरी ढाल है। मुझे उसका भरोसा था। उसने मेरी सहायता की। मैं अति प्रसन्न हूँ, और उसके प्रशंसा के गीत गाता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:7

जब मैं तेरे खरेपन और तेरी नेकी को विचारता हूँ तब सचमुच तुझको मान दे सकता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:34

मुझको सहारा दे कि मैं उनको समझूँ और मैं तेरी शिक्षाओं का पालन करुँगा। मैं पूरी तरह उनका पालन करूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 51:17

हे परमेश्वर, मेरी टूटी आत्मा ही तेरे लिए मेरी बलि हैं। हे परमेश्वर, तू एक कुचले और टूटे हृदय से कभी मुख नहीं मोड़ेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 146:1

यहोवा का गुण गान कर! मेरे मन, यहोवा की प्रशंसा कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:58

हे यहोवा, मैं पूरी तरह से तुझ पर निर्भर हूँ, जैसा वचन तूने दिया मुझ पर दयालु हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 138:1

हे परमेश्वर, मैं अपने पूर्ण मन से तेरे गीत गाता हूँ। मैं सभी देवों के सामने मैं तेरे पद गाऊँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 145:2

मैं हर दिन तुझको सराहता हूँ। मैं तेरे नाम की सदा-सदा प्रशंसा करता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 139:14

हे यहोवा, तुझको उन सभी अचरज भरे कामों के लिये मेरा धन्यवाद, और मैं सचमुच जानता हूँ कि तू जो कुछ करता है वह आश्चर्यपूर्ण है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:31

सज्जन के हृदय (मन) में यहोवा के उपदेश बसे हैं। वह सीधे मार्ग पर चलना नहीं छोड़ता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 4:23-24

पर समय आ रहा है और आ ही गया है जब सच्चे उपासक पिता की आराधना आत्मा और सच्चाई में करेंगे। परम पिता ऐसा ही उपासक चाहता है। परमेश्वर आत्मा है और इसीलिए जो उसकी आराधना करें उन्हें आत्मा और सच्चाई में ही उसकी आराधना करनी होगी।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:11

मैं बड़े ध्यान से तेरे आदेशों का मनन किया करता हूँ। क्यों ताकि मैं तेरे विरूद्ध पाप पर न चलूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 62:8

लोगों, परमेश्वर पर हर घड़ी भरोसा रखो! अपनी सब समस्यायें परमेश्वर से कहो। परमेश्वर हमारा सुरक्षा स्थल है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 111:1

यहोवा के गुण गाओ! यहोवा का अपने सम्पूर्ण मन से ऐसी उस सभा में धन्यवाद करता हूँ जहाँ सज्जन मिला करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 30:12

हे यहोवा, मैं तेरा सदा यशगान करुँगा। मैं ऐसा करुँगा जिससे कभी नीरवता न व्यापे। तेरी प्रशंसा सदा कोई गाता रहेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 शमूएल 12:24

किन्तु तुम्हें भी यहोवा का सम्मान करते रहना चाहिये। तुम्हें पूरे हृदय से यहोवा की सेवा सच्चाई के साथ करनी चाहिये। उन अद्भुत कामों को याद रखो जिन्हें उसने तुम्हारे लिये किये।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:69

कुछ लोग जो सोचते हैं कि वे मुझ से उत्तम हैं, मेरे विषय में बुरी बातें बनाते हैं। किन्तु यहोवा मैं अपने पूर्ण मन के साथ तेरे आदेशों को निरन्तर पालता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:23-24

तुम जो कुछ करो अपने समूचे मन से करो। मानों तुम उसे लोगों के लिये नहीं बल्कि प्रभु के लिये कर रहे हो। याद रखो कि तुम्हें प्रभु से उत्तराधिकार का प्रतिफल प्राप्त होगा। अपने स्वामी मसीह की सेवा करते रहो

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 4:24

परमेश्वर आत्मा है और इसीलिए जो उसकी आराधना करें उन्हें आत्मा और सच्चाई में ही उसकी आराधना करनी होगी।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 104:33

मैं जीवन भर यहोवा के लिये गाऊँगा। मैं जब तक जीता हूँ यहोवा के गुण गाता रहूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यहेजकेल 36:26

परमेश्वर ने कहा, “मैं तुम में नयी आत्मा भी भरूँगा और तुम्हारे सोचने के ढंग को बदलूँगा। मैं तुम्हारे शरीर से कठोर हृदय को बाहर करुंगा और तुम्हें एक कोमल मानवी हृदय दूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 40:8

हे मेरे परमेश्वर, मैं वही करना चाहता हूँ जो तू चाहता है। मैंने मन में तेरी शिक्षओं को बसा लिया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 59:16

किन्तु मैं तेरी प्रशंसा के गीत गाऊँगा। हर सुबह मैं तेरे प्रेम में आनन्दित होऊँगा। क्यों क्योंकि तू पर्वतों के ऊपर मेरा शरणस्थल है। मैं तेरे पास आ सकता हूँ, जब मुझे विपत्तियाँ घेरेंगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 इतिहास 16:29

यहोवा के प्रताप की स्तुति करो। उसके नाम को सम्मान दो। यहोवा को अपनी भेंटें चढ़ाओ, यहोवा और उसके पवित्र सौन्दर्य की उपासना करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 34:1

मैं यहोवा को सदा धन्य कहूँगा। मेरे होठों पर सदा उसकी स्तुति रहती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 100:2

आनन्दित रहो जब तुम यहोवा की सेवा करो। प्रसन्न गीतों के साथ यहोवा के सामने आओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 13:15

अतः आओ हम यीशु के द्वारा परमेश्वर को स्तुति रूपी बलि अर्पित करें जो उन होठों का फल है जिन्होंने उसके नाम को पहचाना है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 12:1

इसलिए हे भाइयो परमेश्वर की दया का स्मरण दिलाकर मैं तुमसे आग्रह करता हूँ कि अपने जीवन एक जीवित बलिदान के रूप में परमेश्वर को प्रसन्न करते हुए अर्पित कर दो। यह तुम्हारी आध्यात्मिक उपासना है जिसे तुम्हें उसे चुकाना है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 103:1

हे मेरी आत्मा, तू यहोवा के गुण गा! हे मेरी अंग—प्रत्यंग, उसके पवित्र नाम की प्रशंसा कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 97:12

हे सज्जनों परमेश्वर में प्रसन्न रहो! उसके पवित्र नाम का आदर करते रहो!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 29:13

मेरा स्वामी कहता है, “ये लोग कहते हैं कि वे मुझे प्रेम करते हैं। अपने मुख के शब्दों से वे मेरे प्रति आदर व्यक्त करते हैं। किन्तु उनके मन मुझ से बहुत दूर है। वह आदर जिसे वे मेरे प्रति दिखाते हैं, बस कोरे मानव नियम हैं जिन्हें उन्होंने कंठ कर रखा हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
व्यवस्थाविवरण 10:12-13

“इस्राएल के लोगो, अब सुनो! यहोवा तुम्हारा परमेश्वर चाहता है कि तुम ऐसा करोः यहोवा अपने परमेश्वर का सम्मान करो और वह जो कुछ तुमसे कहे, करो। यहोवा अपने परमेश्वर से प्रेम करो और उसकी सेवा हृदय और आत्मा से करो। आज मैं जिस यहोवा के नियमों और आदेशों को बता रहा हूँ, उसका पालन करो। ये आदेश और नियम तुम्हारी अपनी भलाई के लिए हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 132:7-9

आओ, पवित्र तम्बू में चलो। आओ, हम उस चौकी पर आराधना करें, जहाँ पर परमेश्वर अपने चरण रखता है। हे यहोवा, तू अपनी विश्राम की जगह से उठ बैठ, तू और तेरी सामर्थ्यवान सन्दूक उठ बैठ। हे यहोवा, तेरे याजक धार्मिकता धारण किये रहते हैं। तेरे जन बहुत प्रसन्न रहते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 3:5-6

अपने पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रख! तू अपनी समझ पर भरोसा मत रख। उसको तू अपने सब कामों में याद रख। वही तेरी सब राहों को सीधी करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 4:6-7

किसी बात कि चिंता मत करो, बल्कि हर परिस्थिति में धन्यवाद सहित प्रार्थना और विनय के साथ अपनी याचना परमेश्वर के सामने रखते जाओ। इसी से परमेश्वर की ओर से मिलने वाली शांति, जो समझ से परे है तुम्हारे हृदय और तुम्हारी बुद्धि को मसीह यीशु में सुरक्षित बनाये रखेगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 2:9

किन्तु तुम तो चुने हुए लोग हो याजकों का एक राज्य, एक पवित्र प्रजा एक ऐसा नर-समूह जो परमेश्वर का अपना है, ताकि तुम परमेश्वर के अद्भुत कर्मों की घोषणा कर सको। वह परमेश्वर जिसने तुम्हें अन्धकार से अद्भुत प्रकाश में बुलाया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 इतिहास 29:9

लोग बहुत प्रसन्न थे क्योंकि उनके प्रमुख उतना अधिक देने में प्रसन्न थे। प्रमुख स्वतन्त्रता पूर्वक खुले दिल से देने में प्रसन्न थे। राजा दाऊद भी बहुत प्रसन्न था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 146:1-2

यहोवा का गुण गान कर! मेरे मन, यहोवा की प्रशंसा कर। यहोवा सदा राज करता रहे! सिय्योन तुम्हारा परमेश्वर पर सदा राज करता रहे! यहोवा का गुणगान करो! मैं अपने जीवन भर यहोवा के गुण गाऊँगा। मैं अपने जीवन भर उसके लिये यश गीत गाऊँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:4

यहोवा की सेवा में आनन्द लेता रह, और यहोवा तुझे तेरा मन चाहा देगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
याकूब 4:8

परमेश्वर के पास आओ, वह भी तुम्हारे पास आएगा। अरे पापियों! अपने हाथ शुद्ध करो और अरे सन्देह करने वालों, अपने हृदयों को पवित्र करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 27:8

हे योहवा, मैं चाहता हूँ अपने हृदय से तुझसे बात करुँ। हे यहोवा, मैं तुझसे बात करने तेरे सामने आया हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 15:9

ताकि ग़ैर यहूदी लोग भी परमेश्वर को उसकी करुणा के लिए महिमा प्रदान करें। शास्त्र कहता है: “इसलिये ग़ैर यहूदियों के बीच तुझे पहचानूँगा और तेरे नाम की महिमा गाऊँगा।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 147:1

यहोवा की प्रशंसा करो क्योंकि वह उत्तम है। हमारे परमेश्वर के प्रशंसा गीत गाओ। उसका गुणगान भला और सुखदायी है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:19

आपस में भजनों, स्तुतियों और आध्यात्मिक गीतों का, परस्पर आदानप्रदान करते रहो। अपने मन में प्रभु के लिए गीत गाते उसकी स्तुति करते रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 15:16

यानी मैं ग़ैर यहूदियों के लिए यीशु मसीह का सेवक बन कर परमेश्वर के सुसमाचार के लिए एक याजक के रूप में काम करूँ ताकि ग़ैर यहूदी परमेश्वर के आगे स्वीकार करने योग्य भेंट बन सकें और पवित्र आत्मा के द्वारा परमेश्वर के लिये पूरी तरह पवित्र बनें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 96:9

यहोवा का उसके भव्य, मन्दिर में उपासना करो। अरे ओ पृथ्वी के मनुष्यों, यहोवा की उपासना करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 3:3

क्योंकि सच्चे ख़तना युक्त व्यक्ति तो हम है जो अपनी उपासना को परमेश्वर की आत्मा द्वारा अर्पित करते हैं। और मसीह यीशु पर गर्व रखते हैं तथा जो कुछ शारीरिक है, उस पर भरोसा नहीं करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 147:11

यहोवा उन लोगों से प्रसन्न रहता है। जो उसकी आराधना करते हैं। यहोवा प्रसन्न हैं, ऐसे उन लोगों से जिनकी आस्था उसके सच्चे प्रेम में है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 149:1

यहोवा के गुण गाओ। उन नयी बातों के विषय में एक नया गीत गाओ जिनको यहोवा ने किया है। उसके भक्तों की मण्डली में उसका गुण गान करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:10-11

मैं अपने पूर्ण मन से परमेश्वर कि सेवा का जतन करता हूँ। परमेश्वर, तेरे आदेशों पर चलने में मेरी सहायता कर। बुजुर्ग प्रमुखों से भी अधिक समझता हूँ। क्योंकि मैं तेरे आदेशों को पालता हूँ। हे यहोवा, तू मुझे राह में हर कदम बुरे मार्ग से बचाता है, ताकि जो तू मुझे बताता है वह मैं कर सकूँ। यहोवा, तू मेरा शिक्षक है। सो मैं तेरे विधान पर चलना नहीं छोड़ूँगा। तेरे वचन मेरे मुख के भीतर शहद से भी अधिक मीठे हैं। तेरी शिक्षाएँ मुझे बुद्धिमान बनाती है। सो मैं झूठी शिक्षाओं से घृणा करता हूँ। हे यहोवा, तेरा वचन मेरे पाँव के लिये दीपक और मार्ग के लिये उजियाला है। तेरे नियम उत्तम हैं। मैं उन पर चलने का वचन देता हूँ, और मैं अपने वचन का पालन करूँगा। हे यहोवा, बहुत समय तक मैंने दु:ख झेले हैं, कृपया मुझे अपना आदेश दे और तू मुझे फिर से जीवित रहने दे! हे यहोवा, मेरी विनती को तू स्वीकार कर, और मुझ को अपनी विधान कि शिक्षा दे। मेरा जीवन सदा जोखिम से भरा हुआ है। किन्तु यहोवा मैं तेरे उपदेश भूला नहीं हूँ। मैं बड़े ध्यान से तेरे आदेशों का मनन किया करता हूँ। क्यों ताकि मैं तेरे विरूद्ध पाप पर न चलूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 40:3

यहोवा ने मेरे मुँह में एक नया गीत बसाया। परमेश्वर का एक स्तुति गीत। बहुतेरे लोग देखेंगे जो मेरे साथ घटा है। और फिर परमेश्वर की आराधना करेंगे। वे यहोवा का विश्वास करेंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 15:8-9

‘यह लोग केवल होठों से मेरा आदर करते हैं; पर इनका मन मुझ से सदा दूर रहता है। मेरे लिए उनकी उपासना व्यर्थ है, क्योंकि उनकी शिक्षा केवल लोगों द्वारा बनाए हुए सिद्धान्त हैं।’”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 9:7

हर कोई बिना किसी कष्ट के या बिना किसी दबाव के, उतना ही दे जितना उसने मन में सोचा है। क्योंकि परमेश्वर प्रसन्न-दाता से ही प्रेम करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 145:18

जो लोग यहोवा की उपासना करते हैं, यहोवा उनके निकट रहता है। सचमुच जो उसकी उपासना करते है, यहोवा हर उस व्यक्ति के निकट रहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 20:5

परमेश्वर जब तेरी सहायता करे हम अति प्रसन्न हों और हम परमेश्वर की बढ़ाई के गीत गायें। जो कुछ भी तुम माँगों यहोवा तुम्हें उसे दे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 42:1-2

जैसे एक हिरण शीतल सरिता का जल पीने को प्यासा है। वैसे ही, हे परमेश्वर, मेरा प्राण तेरे लिये प्यासा है। मेरे शत्रुओं ने मुझे मारने का जतन किया। वे मुझ पर निज घृणा दिखाते हैं जब वे कहते हैं, “तेरा परमेश्वर कहाँ है?” मैं इतना दुखी क्यों हूँ? मैं क्यों इतना व्याकुल हूँ? मुझे परमेश्वर के सहारे की बाट जोहनी चाहिए। मुझे अब भी उसकी स्तुति करने का अवसर मिलगा। वह मुझे बचाएगा। मेरा प्राण जीवित परमेश्वर का प्यासा है। मै उससे मिलने के लिये कब आ सकता हुँ?

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 66:2

उसके माहिमामय नाम की स्तुति करों! उसका आदर उसके स्तुति गीतों से करों!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

ईश्वर से प्रार्थना

हे मेरे प्यारे प्रभु, मेरे हृदय की गहराई से मैं आपकी आराधना करता हूँ! आप कितने सुंदर हैं मेरे यीशु, महान और अनंत रूप से बलवान, मैं आपकी उपस्थिति से प्रेम करता हूँ और आपकी पवित्रता में आनंदित होता हूँ, मेरी आत्मा आपको धन्य कहती है और मेरा पूरा अस्तित्व आपके पवित्र नाम की महिमा करता है। मेरे प्रभु, मैं आपको पुकारता हूँ और आपके दर्शन की खोज करता हूँ, आप मेरी शरण और मेरा गढ़ हैं, मैं आपकी आराधना करूँगा और अपने हृदय से आपको गाऊँगा। मेरे प्रभु, मैं जीवन भर आपकी सेवा करना चाहता हूँ, पूरे मन से, आपके लिए, लोगों के लिए नहीं। प्रभु, मैं हर दिन आपके लिए जीना चाहता हूँ, हर पल आपकी आराधना करना चाहता हूँ, आपके चरणों में अपना सब कुछ अर्पित करना चाहता हूँ, क्योंकि मैं सचमुच जीवन भर आपके साथ रहना चाहता हूँ। मुझे अपनी पूरी शक्ति, अपनी पूरी आत्मा और अपने पूरे हृदय से आपसे प्रेम करने में मदद करें। यीशु के नाम में, आमीन।
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों