Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद
- विज्ञापनों -

श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

41 पवित्र स्थान के बारे में बाइबल के पद

41 पवित्र स्थान के बारे में बाइबल के पद

सोचो, पहले एक पवित्र स्थान था, जहाँ सिर्फ़ पुजारी ही जा सकते थे। बाकी सबके लिए वो जगह वर्जित थी, क्योंकि अगर कोई अपवित्र होकर वहाँ चला जाता, तो उसकी जान चली जाती।

परमात्मा की दया और प्रेम असीम है। वो हमेशा से चाहता है कि हमारा उससे रिश्ता हो। हमारी बुराइयों और पापों की वजह से हम पहले उसकी उपस्थिति से दूर थे।

लेकिन अब हमारे प्रभु यीशु मसीह ने हमारे पापों के लिए खुद को बलिदान कर दिया है, वो हमारे महायाजक हैं जिन्होंने एक ही बार में, हमेशा के लिए हमारे पापों का प्रायश्चित कर दिया।

इसलिए, वो परदा जो हमें पवित्र स्थान से अलग करता था, फट गया। अब हमारे और हमारे परमपिता के बीच कोई रुकावट नहीं है। अब हम बेझिझक उसकी महिमा का गुणगान कर सकते हैं।

हमारे उद्धारकर्ता के बलिदान से पहले, पवित्र स्थान में प्रवेश करना नामुमकिन था। लेकिन आज हमें उस पवित्रता में जीने और कलवरी की क्रूस पर बहाए गए अनमोल लहू से अपने पापों को धोने का सौभाग्य मिला है।

हमें सबके साथ शांति और पवित्रता से जीने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि पवित्रता के बिना कोई भी परमेश्वर को नहीं देख सकता (इब्रानियों १२:१४)।

प्रिय उद्धारकर्ता, आज हम आपकी उपस्थिति का आनंद ले पा रहे हैं, इसके लिए हम आपके आभारी हैं।




यहोशू 5:15

यहोवा की सेना के सेनापति ने उत्तर दिया, “अपने जूते उतारो। जिस स्थान पर तुम खड़े हो वह स्थान पवित्र है।” इसलिए यहोशू ने उसकी आज्ञा मानी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 28:2

हे यहोवा, तेरे पवित्र तम्बू की ओर मैं अपने हाथ उठाकर प्रार्थना करता हूँ। जब मैं तुझे पुकारुँ, तू मेरी सुन और तू मुझ पर अपनी करुणा दिखा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 राजाओं 6:19

सुलैमान ने मन्दिर के पीछे भीतर गहरे कमरे को तैयार किया। यह कमरा यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक के लिये था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 30:6

वेदी को विशेष पर्दे के सामने रखो। साक्षीपत्र का सन्दूक उस पर्दे के दूसरी ओर है। उस सन्दूक को ढकने वाले ढक्कन के सामने वेदी रहेगी। यही वह स्थान है जहाँ मैं तुमसे मिलूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 इतिहास 3:8

तब सुलैमान ने सर्वाधिक पवित्र स्थान बनाया। सर्वाधिक पवित्र स्थान बीस हाथ लम्बा और बीस हाथ चौड़ा था। यह उतना ही चौड़ा था जितना पूरा मन्दिर था। सुलैमान ने सर्वाधिक पवित्र स्थान की दीवारों पर सोना मढ़वाया। सोने का वजन लगभग बीस हज़ार चार सौ किलोग्राम था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 26:33

खूँटियों पर पर्दे को लटकाने के बाद, साक्षीपत्र के सन्दूक को पर्दे के पीछे रखो। यह पर्दा पवित्र स्थान को सर्वाधिक पवित्र स्थान से अलग करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 राजाओं 6:16

उन्होंने मन्दिर के पिछले गहरे भाग में एक कमरा तीस फुट लम्बा बनाया। उन्होंने इस कमरे की दीवारों को देवदारु के तख्तों से मढ़ा। देवदारू के तख्ते फर्श से छत तक थे। यह कमरा सर्वाधिक पवित्र स्थान कहा जाता था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यिर्मयाह 31:23

इस्राएल का परमेश्वर सर्वशक्तिमान यहोवा कहता है: “मैं यहूदा के लोगों के लिये फिर अच्छा काम करूँगा। उस समय यहूदा देश और उसके नगरों के लोग इन शब्दों का उपयोग फिर करेंगे: ‘ऐ सच्ची निवास भूमि ये पवित्र पर्वत यहोवा तुम्हें आशीर्वाद दे।’

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 26:33-34

खूँटियों पर पर्दे को लटकाने के बाद, साक्षीपत्र के सन्दूक को पर्दे के पीछे रखो। यह पर्दा पवित्र स्थान को सर्वाधिक पवित्र स्थान से अलग करेगा। सर्वाधिक पवित्र स्थान में साक्षीपत्र के सन्दूक पर ढक्कन रखो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 40:21

तब मूसा सन्दूक को पवित्र तम्बू के भीतर लाया। और उसने पर्दे को ठीक स्थान पर लटकाया। उसने पवित्र तम्बू में साक्षीपत्र के सन्दूक को ढक दिया। मूसा ने ये चीज़ें यहोवा के आदेश के अनुसार कीं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 40:3

साक्षीपत्र के सन्दूक को मिलापवाले तम्बू में रखो। सन्दूक को पर्दे से ढक दो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 25:21-22

“मैंने तुमको साक्षीपत्र का जो प्रमाण दिया है उसे साक्षीपत्र के सन्दूक में रखो और विशेष ढक्कन से सन्दूक को बन्द करो। जब मैं तुमसे मिलूँगा तब मैं करूबों के बीच से, जो साक्षीपत्र के सन्दूक के विशेष ढक्कन पर है, बात करूँगा। मैं अपने सभी आदेश इस्राएल के लोगों को उसी स्थान से दूँगा।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यहेजकेल 45:3

अति पवित्र स्थान में तुम पच्चीस हजार हाथ लम्बा और दस हाजार चौड़ा नापोगे। मन्दिर इस क्षेत्र में होगा। मन्दिर का क्षेत्र सर्वाधिक पवित्र स्थान होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 इतिहास 3:10

सुलैमान ने दो करूब (स्वर्गदूतों) सर्वाधिक पवित्र स्थान पर रखने के लिये बनाये। कारीगरों ने करूब स्वर्गदूतों को सोने से मढ़ दिया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यहेजकेल 41:4

तब उस व्यक्ति ने कमरे की लम्बाई नापी। यह बीस हाथ लम्बा और बीस हाथ चौड़ा था। बीच के कमरे के प्रवेश के पहले था। उस व्यक्ति ने कहा, “यह परम पवित्र स्थान है।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 27:51

उसी समय मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया। धरती काँप उठी। चट्टानें फट पड़ीं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 9:8

इसके द्वारा पवित्र आत्मा यह दर्शाया करता था कि जब तक अभी पहला तम्बू खड़ा हुआ है, तब तक परम पवित्र स्थान का मार्ग उजागर नहीं हो पाता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लैव्यव्यवस्था 16:2

“अपने भाई हारून से बात करो कि वह जब चाहे तब पर्दे के पीछे महापवित्र स्थान में नहीं जा सकता है। उस पर्दे के पीछे जो कमरा है उसमें पवित्र सन्दूक रखा है। उस पवित्र सन्दूक के ऊपर उसका विशेष ढक्कन लगा है। उस विशेष ढक्कन के ऊपर एक बादल में मैं प्रकट होता हूँ। यदि हारून उस कमरे में जाता है तो वह मर जायेगा!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 राजाओं 6:22

सारा मन्दिर सोने से मढ़ा था और सर्वाधिक पवित्र स्थान के सामने वेदी सोने से मढ़ी गई थी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 9:3-4

दूसरे परदे के पीछे एक और कक्ष था जिसे परम पवित्र कहा जाता है। इसमें सुगन्धित सामग्री के लिए सोने की वेदी और सोने की मढ़ी वाचा की सन्दूक थी। इस सन्दूक में सोने का बना मन्ना का एक पात्र था, हारून की वह छड़ी थी जिस पर कोंपलें फूटी थीं तथा वाचा के पत्थर के पतरे थे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लैव्यव्यवस्था 16:15-16

“तब हारून को लोगों के लिए पापबलि स्वरूप बकरे को मारना चाहिए। हारून को बकरे का खून पर्दे के पीछे कमरे में लाना चाहिए। हारून को बकरे के खून से वैसा ही करना चाहिए जैसा बैल के खून से उसने किया। हारून को उस ढक्कन पर और ढक्कन के साने बकरे का खून छिड़कना चाहिए। ऐसा अनेक बार हुआ जब इस्राएल के लोग अशुद्ध हुए। इसलिए हारून इस्राएल के लोगों के अपराध और पाप से महापवित्र स्थान को शुद्ध करने के लिए उपासना करेगा। हारून को ये काम क्यों करना चाहिए क्योंकि मिलापवाला तम्बू अशुद्ध लोगों के बीच में स्थित है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 77:13

हे परमेश्वर, तेरी राहें पवित्र हैं। हे परमेश्वर, कोई भी महान नहीं है, जैसा तू महान है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 राजाओं 6:19-20

सुलैमान ने मन्दिर के पीछे भीतर गहरे कमरे को तैयार किया। यह कमरा यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक के लिये था। मन्दिर नब्बे फुट लम्बा, तीस फुट चौड़ा और पैंतालीस फुट ऊँचा था। यह कमरा तीस फुट लम्बा तीस फुट चौड़ा और तीस फुट ऊँचा था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 25:22

जब मैं तुमसे मिलूँगा तब मैं करूबों के बीच से, जो साक्षीपत्र के सन्दूक के विशेष ढक्कन पर है, बात करूँगा। मैं अपने सभी आदेश इस्राएल के लोगों को उसी स्थान से दूँगा।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 इतिहास 5:7

तब याजकों ने यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक को उस स्थान पर रखा, जो इसके लिये तैयार किया गया था। वह सर्वाधिक पवित्र स्थान मन्दिर के भीतर था। साक्षीपत्र के सन्दूक को करूब (स्वर्गदूत) के पंखों के नीचे रखा गया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 राजाओं 8:6

तब याजकों ने यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक को उसके उचित स्थान पर रखा। यह मन्दिर के भीतर सर्वाधिक पवित्र स्थान में था। साक्षीपत्र का सन्दूक करूब (स्वर्गदूतों) के पंखों के नीचे रखा गया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मरकुस 15:38

तभी मन्दिर का पट ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 40:20-21

मूसा ने साक्षीपत्र के उन पत्थरों को जिन पर यहोवा के आदेश लिखे थे, सन्दूक में रखा। मूसा ने बल्लियों को सन्दूक के छल्लों में लगाया। तब उसने ढक्कन को सन्दूक के ऊपर रखा। तब मूसा सन्दूक को पवित्र तम्बू के भीतर लाया। और उसने पर्दे को ठीक स्थान पर लटकाया। उसने पवित्र तम्बू में साक्षीपत्र के सन्दूक को ढक दिया। मूसा ने ये चीज़ें यहोवा के आदेश के अनुसार कीं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 23:45

सूरज भी नहीं चमक रहा था। उधर मन्दिर में परदा फट कर दो टुकड़े हो गया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 91:1

तुम परम परमेश्वर की शरण में छिपने के लिये जा सकते हो। तुम सर्वशक्तिमान परमेश्वर की शरण में संरक्षण पाने को जा सकते हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 6:19-20

इस आशा को हम आत्मा के सुदृढ़ और सुनिश्चित लंगर के रूप में रखते हैं। यह परदे के पीछे भीतर से भीतर तक पहुँचती है। बपतिस्माओं की शिक्षा हाथ रखना, मरने के बाद फिर से जी उठना और वह न्याय जिससे हमारा भावी अनन्त जीवन निश्चित होगा। जहाँ यीशु ने हमारी ओर से हम से पहले प्रवेश किया। वह मिलिकिसिदक की परम्परा में सदा सर्वदा के लिए प्रमुख याजक बन गया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 28:29

“हारून जब पवित्र स्थान में प्रवेश करे तो उसे इस सीनाबन्द को पहने रहना चाहिए। इस प्रकार इस्राएल के बारहों पुत्रों के नाम उसके मन में रहेंगे और यहोवा को सदा ही उन लोगों की याद दिलाई जाती रहेगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 9:3-5

दूसरे परदे के पीछे एक और कक्ष था जिसे परम पवित्र कहा जाता है। इसमें सुगन्धित सामग्री के लिए सोने की वेदी और सोने की मढ़ी वाचा की सन्दूक थी। इस सन्दूक में सोने का बना मन्ना का एक पात्र था, हारून की वह छड़ी थी जिस पर कोंपलें फूटी थीं तथा वाचा के पत्थर के पतरे थे। सन्दूक के ऊपर परमेश्वर की महिमामय उपस्थिति के प्रतीक यानी करूब बने थे जो क्षमा के स्थान पर छाया कर रहे थे। किन्तु इस समय हम इन बातों की विस्तार के साथ चर्चा नहीं कर सकते।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 29:37

तुम सात दिन तक वेदी को शुद्ध और पवित्र करना। उस समय वेदी अत्याधिक पवित्र होगी। वेदी को छूने वाली कोई भी चीज़ पवित्र हो जाएगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 9:7

किन्तु भीतरी कक्ष में केवल प्रमुख याजक ही प्रवेश करता था और वह भी साल में एक बार। वह बिना उस लहू के कभी प्रवेश नहीं करता था जिसे वह स्वयं अपने द्वारा और लोगों के द्वारा अनजाने में किए गए पापों के लिए भेंट चढ़ाता था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 9:11-12

किन्तु अब मसीह इस और अच्छी व्यवस्था का, जो अब हमारे पास है, प्रमुख याजक बनकर आ गया है। उसने उस अधिक उत्तम और सम्पूर्ण तम्बू में से होकर प्रवेश किया जो मनुष्य के हाथों की बनाई हुई नहीं थी। अर्थात् जो सांसारिक नहीं है। बकरों और बछड़ों के लहू को लेकर उसने प्रवेश नहीं किया था बल्कि सदा-सर्वदा के लिए भेंट स्वरूप अपने ही लहू को लेकर परम पवित्र स्थान में प्रविष्ट हुआ था। इस प्रकार उसने हमारे लिए पापों से अनन्त छुटकारे सुनिश्चित कर दिए हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 9:24

मसीह ने मनुष्य के हाथों के बने परम पवित्र स्थान में, जो सच्चे परम पवित्र स्थान की एक प्रतिकृति मात्र था, प्रवेश नहीं किया। उसने तो स्वयं स्वर्ग में ही प्रवेश किया ताकि अब वह हमारी ओर से परमेश्वर की उपस्थिति में प्रकट हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 10:19-20

इसलिए भाईयों, क्योंकि यीशु के लहू के द्वारा हमें उस परम पवित्र स्थान में प्रवेश करने का निडर भरोसा है, यदि ऐसा हो पाता तो क्या उनका चढ़ाया जाना बंद नहीं हो जाता? क्योंकि फिर तो उपासना करने वाले एक ही बार में सदा सर्वदा के लिए पवित्र हो जाते। और अपने पापों के लिए फिर कभी स्वयं को अपराधी नहीं समझते। जिसे उसने परदे के द्वारा, अर्थात् जो उसका शरीर ही है, एक नए और सजीव मार्ग के माध्यम से हमारे लिए खोल दिया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 10:22

तो फिर आओ, हम सच्चे हृदय, निश्चयपूर्ण विश्वास अपनी अपराधपूर्ण चेतना से हमें शुद्ध करने के लिए किए गए छिड़काव से युक्त अपने हृदयों को लेकर शुद्ध जल से धोए हुए अपने शरीरों के साथ परमेश्वर के निकट पहुँचते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
प्रकाशितवाक्य 11:19

फिर स्वर्ग में स्थित परमेश्वर के मन्दिर को खोला गया तथा वहाँ मन्दिर में वाचा की वह पेटी दिखाई दी। फिर बिजली की चकाचौंध होने लगी। मेघों का गर्जन-तर्जन और घड़घड़ाहट के शब्द भूकम्प और भयानक ओले बरसने लगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

ईश्वर से प्रार्थना

प्रभु, आप ही सारे आदर और स्तुति के योग्य हैं, आपको मेरा कोटि-कोटि प्रणाम! मुझे अपना चुना हुआ वंश, शाही याजक, पवित्र राष्ट्र और अपनी निजी प्रजा बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हे प्रभु, मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे घर में पवित्रता का वास है और मैं आपके आभारी हूँ कि आपने मेरे घर, मेरे कार्यस्थल और जहाँ मैं प्रार्थना के लिए जाता/जाती हूँ, उसे पवित्र किया है। मुझे इसकी रक्षा करने और किसी भी अपवित्रता को इसे दूषित करने से बचाने में मदद करें। मुझे यह समझने में मदद करें कि आपने मुझे जो कुछ भी दिया है, वह आपका है और मुझे उसकी देखभाल करनी है। हे पिता, धन्यवाद कि आप सर्वोच्च स्थान पर, पवित्रता में और मेरे हृदय में निवास करते हैं। मुझे अपने शरीर और हृदय को आपके लिए शुद्ध रखने में मदद करें। जो आपका है, उसे कुछ भी दूषित न करे। मैं अपने घर से, अपने परिवार के जीवन से सारे अव्यवस्था और गंदगी को दूर करता/करती हूँ। यीशु के नाम में, आमीन।
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों