Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद
- विज्ञापनों -


श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

57 बाइबल के वचन: ईसा मसीह, परमेश्वर के पुत्र

57 बाइबल के वचन: ईसा मसीह, परमेश्वर के पुत्र

जब आप परमेश्वर पिता के पास आते हैं, तो आप उनके पुत्र के पास भी आते हैं, क्योंकि वे दोनों एक हैं। पहले, अपनी गलतियों और पापों के कारण, हम अपने पिता से दूर थे; हमारी स्थिति एक दीवार सी बन गई थी जो हमें उनसे अलग करती थी।

लेकिन उनका प्रेम अथाह है और उनकी दया अपार, इसलिए वे अपनी सबसे अनमोल रचना, आपसे, अलग नहीं रहना चाहते थे। इसी असीम और निस्वार्थ प्रेम के कारण उन्होंने अपने एकलौते पुत्र को आपके लिए बलिदान देने के लिए भेजा; एक ऐसा पुत्र जिसमें कोई दोष या बुराई नहीं थी, जिसमें पाप का नामोनिशान तक नहीं था, एक पूर्णतः परिपूर्ण व्यक्तित्व।

उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि आपके और उनके बीच कोई बाधा न रहे, ताकि आप उनके सामने आकर उनकी आराधना कर सकें। पिता तक पहुँचने के लिए, यीशु के पास आना, उन्हें अपना एकमात्र और पर्याप्त उद्धारकर्ता मानना ​​आवश्यक है। इस प्रकार, उनका लहू आपको आपकी बुराई से शुद्ध करेगा और आप परमेश्वर की संतान बन जाएँगे।

अब उनकी उपस्थिति में आने का कोई बहाना नहीं रहा; परदा फट गया है और अब आपको अपने रचयिता से प्रेम करने और आनंदित रहने की पूरी स्वतंत्रता है। अपने दैनिक जीवन में यीशु को न भूलें, आपके लिए उनके बलिदान को महत्व दें और पूरे मन से उनकी खोज करें। उनकी कृपा के बिना न रहें, उनके हाथों को न छोड़ें, उस सुंदर कृपा से मुँह न मोड़ें जो आपको बचाने के लिए आपके जीवन में प्रकट हुई है।

सबसे बढ़कर, परमेश्वर से पूरे मन से प्रेम करें और हमेशा उनके साथ चलें। क्योंकि एक ही परमेश्वर है, और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच एक ही बिचवई है, वह मनुष्य यीशु मसीह (1 तीमुथियुस 2:5)।




यूहन्ना 10:30

मेरा पिता और मैं एक हैं।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 5:43

मैं अपने पिता के नाम से आया हूँ फिर भी तुम मुझे स्वीकार नहीं करते किन्तु यदि कोई और अपने ही नाम से आए तो तुम उसे स्वीकार कर लोगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 15:1

यीशु ने कहा, “सच्ची दाखलता मैं हूँ। और मेरा परम पिता देख-रेख करने वाला माली है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 6:37

जो मेरे पास आता है, मैं उसे कभी नहीं लौटाऊँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 20:21

तब यीशु ने उनसे फिर कहा, “तुम्हें शांति मिले। वैसे ही जैसे परम पिता ने मुझे भेजा है, मैं भी तुम्हें भेज रहा हूँ।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 16:28

मैं परम पिता से प्रकट हुआ और इस जगत में आया। और अब मैं इस जगत को छोड़कर परम पिता के पास जा रहा हूँ।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 6:38

क्योंकि मैं स्वर्ग से अपनी इच्छा के अनुसार काम करने नहीं आया हूँ बल्कि उसकी इच्छा पूरी करने आया हूँ जिसने मुझे भेजा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 14:31

और पिता ने जैसी आज्ञा मुझे दी है, मैं वैसा ही करता हूँ। “अब उठो, हम यहाँ से चलें।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 14:20

उस दिन तुम जानोगे कि मैं परम पिता में हूँ, तुम मुझ में हो और मैं तुझमें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 1:23

“सुनो, एक कुँवारी कन्या गर्भवती होकर एक पुत्र को जन्म देगी। उसका नाम इम्मानुएल रखा जायेगा।” (जिसका अर्थ है “परमेश्वर हमारे साथ है।”)

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 1:1

आदि में शब्द था। शब्द परमेश्वर के साथ था। शब्द ही परमेश्वर था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 5:23

जिससे सभी लोग पुत्र का आदर वैसे ही करें जैसे वे पिता का करते हैं। जो व्यक्ति पुत्र का आदर नहीं करता वह उस पिता का भी आदर नहीं करता जिसने उसे भेजा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 8:58

यीशु ने इस पर उनसे कहा, “मैं तुम्हें सत्य कहता हूँ। इब्राहीम से पहले भी मैं हूँ।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 5:19

उत्तर में यीशु ने उनसे कहा, “मैं तुम्हें सच्चाई बताता हूँ, कि पुत्र स्वयं अपने आप कुछ नहीं कर सकता है। वह केवल वही करता है जो पिता को करते देखता है। पिता जो कुछ करता है पुत्र भी वैसे ही करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 3:22

और पवित्र आत्मा एक कबूतर का देह धारण कर उस पर नीचे उतरा और आकाशवाणी हुई कि, “तू मेरा प्रिय पुत्र है, मैं तुझ से बहुत प्रसन्न हूँ।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 3:16

परमेश्वर को जगत से इतना प्रेम था कि उसने अपने एकमात्र पुत्र को दे दिया, ताकि हर वह आदमी जो उसमें विश्वास रखता है, नष्ट न हो जाये बल्कि उसे अनन्त जीवन मिल जाये।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 5:17

यीशु ने उन्हें उत्तर देते हुए कहा, “मेरा पिता कभी काम बंद नहीं करता, इसीलिए मैं भी निरन्तर काम करता हूँ।” इसलिये यहूदी उसे मार डालने का और अधिक प्रयत्न करने लगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 5:20

पिता पुत्र से प्रेम करता है और वह सब कुछ उसे दिखाता है, जो वह करता है। उन कामों से भी और बड़ी-बड़ी बातें वह उसे दिखायेगा। तब तुम सब आश्चर्य करोगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
तीतुस 2:13

आशा के उस धन्य दिन की प्रतीक्षा करते रहें जब हमारे परम परमेश्वर और उद्धारकर्ता यीशु मसीह की महिमा प्रकट होगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
प्रकाशितवाक्य 1:8

प्रभु परमेश्वर वह जो है, जो था और जो आनेवाला है, जो सर्वशक्तिमान है, यह कहता है, “मैं ही अलफा और ओमेगा हूँ।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 15:10

यदि तुम मेरे आदेशों का पालन करोगे तो तुम मेरे प्रेम में बने रहोगे। वैसे ही जैसे मैं अपने परम पिता के आदेशों को पालते हुए उसके प्रेम में बना रहता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 1:3

हमारे परम पिता की ओर से तथा हमारे प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम सब को उसकी अनुग्रह और शांति प्राप्त हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 1:3

हमारे प्रभु यीशु मसीह का परमपिता परमेश्वर धन्य है। वह करुणा का स्वामी है और आनन्द का स्रोत है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 3:17

तभी यह आकाशवाणी हुई: “यह मेरा प्रिय पुत्र है। जिससे मैं अति प्रसन्न हूँ।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 16:15-16

यीशु ने उनसे कहा, “और तुम क्या कहते हो कि मैं कौन हूँ?” शमौन पतरस ने उत्तर दिया, “तू मसीह है, साक्षात परमेश्वर का पुत्र।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 16:16

शमौन पतरस ने उत्तर दिया, “तू मसीह है, साक्षात परमेश्वर का पुत्र।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 3:35

पिता अपने पुत्र को प्यार करता है। और उसी के हाथों में उसने सब कुछ सौंप दिया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 23:34

इस पर यीशु बोला, “हे परम पिता, इन्हें क्षमा करना क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं।” फिर उन्होंने पासा फेंक कर उसके कपड़ों का बटवारा कर लिया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 24:49

और अब मेरे परम पिता ने मुझसे जो प्रतिज्ञा की है, उसे मैं तुम्हारे लिये भेजूँगा। किन्तु तुम्हें इस नगर में उस समय तक ठहरे रहना होगा, जब तक तुम स्वर्ग की शक्ति से युक्त न हो जाओ।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 2:49

तब यीशु ने उनसे कहा, “आप मुझे क्यों ढूँढ रहे थे? क्या तुम नहीं जानते कि मुझे मेरे पिता के घर में ही होना चाहिये?”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 1:14

उस आदि शब्द ने देह धारण कर हमारे बीच निवास किया। हमने परम पिता के एकमात्र पुत्र के रूप में उसकी महिमा का दर्शन किया। वह करुणा और सत्य से पूर्ण था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 6:44

मेरे पास तब तक कोई नहीं आ सकता जब तक मुझे भेजने वाला परम पिता उसे मेरे प्रति आकर्षित न करे। मैं अंतिम दिन उसे पुनर्जीवित करूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 1:2-3

किन्तु इन अंतिम दिनों में उसने हमसे अपने पुत्र के माध्यम से बातचीत की, जिसे उसने सब कुछ का उत्तराधिकारी नियुक्त किया है और जिसके द्वारा उसने समूचे ब्रह्माण्ड की रचना की है। वह पुत्र परमेश्वर की महिमा का तेज-मंडल है तथा उसके स्वरूप का यथावत प्रतिनिधि। वह अपने समर्थ वचन के द्वारा सब वस्तुओं की स्थिति बनाये रखता है। सबको पापों से मुक्त करने का विधान करके वह स्वर्ग में उस महामहिम के दाहिने हाथ बैठ गया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 14:28

तुमने मुझे कहते सुना है कि मैं जा रहा हूँ और तुम्हारे पास फिर आऊँगा। यदि तुमने मुझसे प्रेम किया होता तो तुम प्रसन्न होते क्योंकि मैं परम पिता के पास जा रहा हूँ। क्योंकि परम पिता मुझ से महान है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 1:15

वह अदृश्य परमेश्वर का दृश्य रूप है। वह सारी सृष्टि का सिरमौर है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 1:15-17

वह अदृश्य परमेश्वर का दृश्य रूप है। वह सारी सृष्टि का सिरमौर है। क्योंकि जो कुछ स्वर्ग में है और धरती पर है, उसी की शक्ति से उत्पन्न हुआ है। कुछ भी चाहे दृश्यमान हो और चाहे अदृश्य, चाहे सिंहासन हो चाहे राज्य, चाहे कोई शासक हो और चाहे अधिकारी, सब कुछ उसी के द्वारा रचा गया है और उसी के लिए रचा गया है। सबसे पहले उसी का अस्तित्व था, उसी की शक्ति से सब वस्तुएँ बनी रहती हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 26:39

फिर थोड़ा आगे बढ़ने के बाद वह धरती पर झुक कर प्रार्थना करने लगा। उसने कहा, “हे मेरे परम पिता यदि हो सके तो यातना का यह प्याला मुझसे टल जाये। फिर भी जैसा मैं चाहता हूँ वैसा नहीं बल्कि जैसा तू चाहता है वैसा ही कर।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 1:4

किन्तु पवित्र आत्मा के द्वारा मरे हुओं में से जिलाए जाने के कारण जिसे सामर्थ्य के साथ परमेश्वर का पुत्र दर्शाया गया है, यही यीशु मसीह हमारा प्रभु है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 1:3-4

जिसका सम्बन्ध पुत्र से है, जो शरीर से दाऊद का वंशज है वे पर निन्दक हैं, और परमेश्वर से घृणा करते हैं। वे उद्दण्ड हैं, अहंकारी हैं, बड़बोला हैं, बुराई के जन्मदाता हैं, और माता-पिता की आज्ञा नहीं मानते। वे मुढ़, वचन-भंग करने वाले, प्रेम-रहित और निर्दय हैं। चाहे वे परमेश्वर की धर्मपूर्ण विधि को जानते हैं जो बताती है कि जो ऐसी बातें करते हैं, वे मौत के योग्य हैं, फिर भी वे न केवल उन कामों को करते है, बल्कि वैसा करनेवालों का समर्थन भी करते हैं। किन्तु पवित्र आत्मा के द्वारा मरे हुओं में से जिलाए जाने के कारण जिसे सामर्थ्य के साथ परमेश्वर का पुत्र दर्शाया गया है, यही यीशु मसीह हमारा प्रभु है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 14:6

यीशु ने उससे कहा, “मैं ही मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ। बिना मेरे द्वारा कोई भी परम पिता के पास नहीं आता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 5:20

किन्तु हमको पता है कि परमेश्वर का पुत्र आ गया है और उसने हमें वह ज्ञान दिया है ताकि हम उस परमेश्वर को जान लें जो सत्य है। और यह कि हम उसी में स्थित हैं, जो सत्य है, क्योंकि हम उसके पुत्र यीशु मसीह में स्थिर हैं। परम पिता ही सच्चा परमेश्वर है और वही अनन्त जीवन है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 5:11-12

और वह साक्षी यह है: परमेश्वर ने हमें अनन्त जीवन दिया है और वह जीवन उसके पुत्र में प्राप्त होता है। वह जो उसके पुत्र को धारण करता है, उस जीवन को धारण करता है। किन्तु जिसके पास परमेश्वर का पुत्र नहीं है, उसके पास वह जीवन भी नहीं है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 2:20

इसी से अब आगे मैं जीवित नहीं हूँ किन्तु मसीह मुझ में जीवित है। सो इस शरीर में अब मैं जिस जीवन को जी रहा हूँ, वह तो विश्वास पर टिका है। परमेश्वर के उस पुत्र के प्रति विश्वास पर जो मुझसे प्रेम करता था, और जिसने अपने आप को मेरे लिए अर्पित कर दिया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 1:35

उत्तर में स्वर्गदूत ने उससे कहा, “तेरे पास पवित्र आत्मा आयेगा और परमप्रधान की शक्ति तुझे अपनी छाया में ले लेगी। इस प्रकार वह जन्म लेने वाला पवित्र बालक परमेश्वर का पुत्र कहलायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 5:18

न केवल इसलिये कि वह सब्त को तोड़ रहा था बल्कि वह परमेश्वर को अपना पिता भी कहता था। और इस तरह अपने आपको परमेश्वर के समान ठहराता था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 2:6-7

जो अपने स्वरूप में यद्यपि साक्षात् परमेश्वर था, किन्तु उसने परमेश्वर के साथ अपनी इस समानता को कभी ऐसे महाकोष के समान नहीं समझा जिससे वह चिपका ही रहे। बल्कि उसने तो अपना सब कुछ त्याग कर एक सेवक का रूप ग्रहण कर लिया और मनुष्य के समान बन गया। और जब वह अपने बाहरी रूप में मनुष्य जैसा बन गया

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 9:6

यह सब कुछ तब घटेगा जब उस विशेष बच्चे का जन्म होगा। परमेश्वर हमें एक पुत्र प्रदान करेगा। यह पुत्र लोगों की अगुवाई के लिये उत्तरदायी होगा। उसका नाम होगा: “अद्भुत, उपदेशक, सामर्थी परमेश्वर, पिता—चिर अमर और शांति का राजकुमार।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 11:25-26

यीशु ने उससे कहा, “मैं ही पुनरुत्थान हूँ और मैं ही जीवन हूँ। वह जो मुझमें विश्वास करता है जियेगा। और हर वह, जो जीवित है और मुझमें विश्वास रखता है, कभी नहीं मरेगा। क्या तू यह विश्वास रखती है।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 8:32

उसने जिसने अपने पुत्र तक को बचा कर नहीं रखा बल्कि उसे हम सब के लिए मरने को सौंप दिया। वह भला हमें उसके साथ और सब कुछ क्यों नहीं देगा?

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 4:15

क्योंकि हमारे पास जो महायाजक है, वह ऐसा नहीं है जो हमारी दुर्बलताओं के साथ सहानुभूति न रख सके। उसे हर प्रकार से वैसे ही परखा गया है जैसे हमें फिर भी वह सर्वथा पाप रहित है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
प्रेरितों के काम 4:12

किसी भी दूसरे में उद्धार निहित नहीं है। क्योंकि इस आकाश के नीचे लोगों को कोई दूसरा ऐसा नाम नहीं दिया गया है जिसके द्वारा हमारा उद्धार हो पाये।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 1:18-19

तुम यह जानते हो कि चाँदी या सोने जैसी वस्तुओं से तुम्हें उस व्यर्थ जीवन से छुटकारा नहीं मिल सकता, जो तुम्हें तुम्हारे पूर्वजों से मिला है। बल्कि वह तो तुम्हें निर्दोष और कलंक रहित मेमने के समान मसीह के बहुमूल्य रक्त से ही मिल सकता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 1:3

हमारे प्रभु यीशु मसीह का परम पिता परमेश्वर धन्य हो। मरे हुओं में से यीशु मसीह के पुनरुत्थान के द्वारा उसकी अपार करुणा में एक सजीव आशा पा लेने कि लिए उसने हमें नया जन्म दिया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 8:12

फिर वहाँ उपस्थित लोगों से यीशु ने कहा, “मैं जगत का प्रकाश हूँ। जो मेरे पीछे चलेगा कभी अँधेरे में नहीं रहेगा। बल्कि उसे उस प्रकाश की प्राप्ति होगी जो जीवन देता है।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
प्रकाशितवाक्य 22:13

मैं ही अल्फा हूँ और मैं ही ओमेगा हूँ। मैं ही पहला हूँ और मैं ही अन्तिम हूँ।” मैं ही आदि और मैं ही अन्त हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

ईश्वर से प्रार्थना

हे परमपिता परमात्मा, आपका कोटि-कोटि धन्यवाद। आपने मुझसे इतना प्रेम किया, मेरा जीवन मुक्त किया, आपकी कृपा अपार है। आप कितने भरे हुए हैं, कितने दयालु! आपने मुझे अपनी दिव्यता से सराबोर कर दिया है। मेरा हृदय आपके चरणों में नतमस्तक है। मुझे विश्वास है कि आप ही मार्ग हैं, आप ही सत्य हैं, आप ही जीवन हैं। आपके बिना कोई पिता तक नहीं पहुँच सकता। प्रभु, मुझे भी आपसे वैसा ही प्रेम और समर्पण का रिश्ता बनाने की शक्ति दीजिये जैसा आपका पिता परमेश्वर से है। हे प्रभु यीशु, आपके वचनों के लिए धन्यवाद। आपने वादा किया है कि मैं आपके नाम से और भी बड़े काम करूँगा। आपका वचन कहता है, "उस दिन तुम जान लोगे कि मैं अपने पिता में हूँ, और तुम मुझ में हो, और मैं तुम में हूँ।" प्रभु यीशु, पिता के करीब लाने के लिए धन्यवाद। मुझे हर दिन आपके साथ उस अद्भुत मिलन का अनुभव कराएं और पिता के प्रति आपकी जैसी आज्ञाकारिता थी, वैसी ही आज्ञाकारिता मुझे भी प्रदान करें, ताकि मैं आपके वचन में बना रहूँ और आपके साथ एक हो जाऊँ, जैसे आप और पिता एक हैं। सारा यश और सम्मान आपको ही मिले। यीशु के नाम में, आमीन।
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों