भूमिका
नहेम्याह की पुस्तक को तीन भागों में बाँटा जा सकता है : (1) नहेम्याह जिसे फारस के सम्राट ने यहूदा का राज्यपाल नियुक्त किया था, उसके नेतृत्व में यरूशलेम की शहरपनाह के पुन: निर्माण का विवरण। इसके अतिरिक्त नहेम्याह कई सामाजिक और धार्मिक सुधार भी लाता है। (2) एज्रा द्वारा लोगों को परमेश्वर की व्यवस्था गम्भीरतापूर्वक पढ़ कर सुनाना, और लोगों द्वारा अपने पापों का अंगीकार करना। (3) यहूदा के राज्यपाल के रूप में नहेम्याह के अन्य कार्य।
इस पुस्तक की उल्लेखनीय विशेषता है नहेम्याह का परमेश्वर पर अटूट विश्वास और निरन्तर उससे प्रार्थना करने का विवरण।
रूप–रेखा :
नहेम्याह का यरूशलेम लौटना 1:1–2:20
यरूशलेम की शहरपनाह का पुन: निर्माण 3:1–7:73
व्यवस्था का पढ़ा जाना और वाचा का नवीनीकरण 8:1–10:39
नहेम्याह के अन्य कार्य 11:1–13:31