फिलेमोन INTRO1 - नवीन हिंदी बाइबलफिलेमोन के नाम प्रेरित पौलुस की पत्री फिलेमोन की पत्री का लेखक प्रेरित पौलुस है। उसने यह पत्री फिलेमोन नामक कुलुस्से के एक विश्वासी के नाम लिखी थी। उसका एक दास उनेसिमुस उसका कुछ चुराकर (पद 18) भाग गया था जो कि रोमी कानून के तहत दंडनीय अपराध था। परंतु उनेसिमुस की भेंट पौलुस से हुई और पौलुस के सेवाकार्य के द्वारा वह मसीही बन गया (पद 10)। मसीही बनने से आए परिवर्तन के कारण अब वह अपने स्वामी के पास लौटने के लिए तैयार था। इसलिए पौलुस फिलेमोन को संबोधित करते हुए यह व्यक्तिगत पत्र लिखता है और उससे आग्रह करता है कि वह उनेसिमुस को एक दास के रूप में नहीं बल्कि एक मसीही भाई के रूप में स्वीकार करे (पद 16)। रूपरेखा 1. भूमिका 1–3 2. धन्यवाद और प्रार्थना 4–7 3. उनेसिमुस के लिए पौलुस की विनती 8–22 4. अंतिम अभिवादन 23–25 |