2 थिस्सलुनीकियों INTRO1 - नवीन हिंदी बाइबलथिस्सलुनीकियों के नाम प्रेरित पौलुस की दूसरी पत्री पारंपरिक रूप से पौलुस को थिस्सलुनीकियों की दूसरी पत्री का लेखक माना जाता है। थिस्सलुनीकियों की पहली पत्री के साथ इसकी समानता के कारण यह माना जाता है कि इसे बहुत बाद में नहीं लिखा गया होगा। इस दूसरी पत्री के लिखे जाने के समय तक थिस्सलुनीके की कलीसिया की परिस्थितियाँ बहुत अधिक नहीं बदली थीं, इसलिए इस पत्री को लिखने का उद्देश्य भी उसकी पहली पत्री के समान ही था। वह क्लेश सह रहे मसीहियों को उत्साहित करने (1:4-10), यीशु के पुनरागमन के विषय में फैली गलत शिक्षाओं को सुधारने (2:1-12), और थिस्सलुनीकियों के विश्वासियों को स्थिर रहने तथा जीवन-यापन हेतु परिश्रम करने (2:13—3:15) का उपदेश देने के लिए इस पत्री को लिखता है। मसीह के पुनरागमन से संबंधित भ्रांतियाँ अब भी थिस्सलुनीके की कलीसिया में व्याप्त थीं, और पौलुस इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस पत्री को लिखता है। कुछ लोग यह झूठी शिक्षा फैला रहे थे कि प्रभु यीशु का पुनरागमन हो चुका है, परंतु पौलुस यह दर्शाते हुए इस भ्रांति को सुधारता है कि मसीह के पुनरागमन से पहले बुराई और दुष्टता अपनी चरम सीमा तक पहुँच जाएगी। पौलुस इन बातों पर भी बल देता है कि इन सारे कष्टों और क्लेशों के बीच विश्वासियों को अपने विश्वास में दृढ़ बने रहना है, अपनी जीविका के लिए परिश्रम करते रहना है, और भलाई के कार्यों में लगे रहना है। रूपरेखा 1. भूमिका 1:1–2 2. थिस्सलुनीकियों के विश्वास, प्रेम और धीरज के लिए परमेश्वर का धन्यवाद 1:3–12 3. मसीह के पुनरागमन के विषय में शिक्षा 2:1–17 4. मसीही आचरण से संबंधित शिक्षा 3:1–15 5. अंतिम अभिवादन 3:16–18 |