सो मैंने बुद्धि, बावलेपन तथा मूर्खता के बारे में विचार किया. राजा के बाद आनेवाला इसके अलावा और क्या कर सकता है? केवल वह जो पहले से होता आया है.
सभोपदेशक 3:15 - सरल हिन्दी बाइबल वह जो है, पहले ही हो चुका तथा वह भी जो होने पर है, पहले ही हो चुका; क्योंकि परमेश्वर बीती हुई बातों को फिर से दोहराते हैं. पवित्र बाइबल जो अब हो रहा है पहले भी हो चुका हैं। जो कुछ भविष्य में होगा वह पहले भी हुआ था। परमेश्वर घटनाओं को बार—बार घटित करता है। Hindi Holy Bible जो कुछ हुआ वह इस से पहिले भी हो चुका; जो होने वाला है, वह हो भी चुका है; और परमेश्वर बीती हुई बात को फिर पूछता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो है, वह हो चुका है, और जो होनेवाला है, वह भी हो चुका है। परमेश्वर उसको ढूंढ़ता है, जो हांक दिया गया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो कुछ हुआ वह इससे पहले भी हो चुका; जो होनेवाला है, वह हो भी चुका है; और परमेश्वर बीती हुई बात को फिर पूछता है। नवीन हिंदी बाइबल जो कुछ है, वह पहले भी हो चुका है; जो होने वाला है, वह भी हो चुका है; और जो हो चुका है, परमेश्वर उसे दोहराता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो कुछ हुआ वह इससे पहले भी हो चुका; जो होनेवाला है, वह हो भी चुका है; और परमेश्वर बीती हुई बात को फिर पूछता है। |
सो मैंने बुद्धि, बावलेपन तथा मूर्खता के बारे में विचार किया. राजा के बाद आनेवाला इसके अलावा और क्या कर सकता है? केवल वह जो पहले से होता आया है.
जो हो चुका है उसका नाम भी रखा जा चुका है, और यह भी मालूम हो चुका है कि मनुष्य क्या है? मनुष्य उस व्यक्ति पर हावी नहीं हो सकता जो उससे बलवान है.