सभोपदेशक 1:1 - सरल हिन्दी बाइबल दावीद के पुत्र, येरूशलेम में राजा, दार्शनिक के वचन: पवित्र बाइबल ये उपदेशक के शब्द हैं। उपदेशक दाऊद का पुत्र था और यरूशलेम का राजा था। Hindi Holy Bible यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र सभा- उपदेशक के प्रवचन। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। नवीन हिंदी बाइबल यरूशलेम के राजा और दाऊद के पुत्र, उपदेशक के वचन। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यरूशलेम के राजा, दाऊद के पुत्र और उपदेशक के वचन। |
इसके लिए तो आपने येरूशलेम में भविष्यद्वक्ता भी ठहरा दिए हैं, जिनकी जवाबदारी होगी यह घोषणा करना: ‘यहूदियों में अब एक राजा है!’ अब यही ख़बर राजा को भी दी ही जाएगी. इसलिये अब आप आ जाइए हम आपस में सलाह करें.”
विशाल सभा में मैंने आपके धर्ममय शुभ संदेश का प्रचार किया है; देख लीजिए, याहवेह, आप जानते हैं कि मैं इस विषय में चुप न रहूंगा.
दार्शनिक कहता है, “देखो!” मुझे यह मालूम हुआ: “मैंने एक चीज़ से दूसरी को मिलाया, कि इसके बारे में मालूम कर सकूं,
मुझ पर प्रभु याहवेह का आत्मा है, क्योंकि याहवेह ने मेरा अभिषेक किया है कि उत्पीड़ितों तक सुसमाचार सुनाने के लिये, तथा दुःखी मनवालों को शांति दूं, कि बंदियों के लिए मुक्ति का तथा कैदियों के लिये छुटकारे का प्रचार करूं,
“उठो और उस बड़े शहर नीनवेह को जाओ और वहां उस संदेश की घोषणा करो जिसे मैं तुम्हें देनेवाला हूं.”
जब उन्होंने प्राचीन संसार को भी नहीं छोड़ा परंतु पानी की बाढ़ द्वारा अधर्मियों के संसार का नाश किया—धार्मिकता के प्रचारक नोहा तथा सात अन्य के अतिरिक्त;