कितनी सुंदर हो तुम मेरी प्रिया! मेरी आंखों के लिए कितनी प्रिय हो तुम! ओढ़नी के पीछे तुम्हारी आंखें कबूतरी के समान हैं. तुम्हारे बाल गिलआद पर्वत की ढाल पर चढ़ाई कर रही बकरियों के समान हैं.
श्रेष्ठगीत 6:7 - सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारे गाल ओढ़नी से ढंके हुए अनार की दो फांक के समान हैं. पवित्र बाइबल घूँघट के नीचे तेरी कनपटियाँ ऐसी हैं जैसे अनार की दो फाँके हों। Hindi Holy Bible तेरे कपोल तेरी लटों के नीचे अनार की फाँक से देख पड़ते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे गाल नकाब के पीछे अनार की फांक के सदृश हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे कपोल तेरी लटों के नीचे अनार की फाँक से देख पड़ते हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे कपोल तेरी लटों के नीचे अनार की फाँक से देख पड़ते हैं। |
कितनी सुंदर हो तुम मेरी प्रिया! मेरी आंखों के लिए कितनी प्रिय हो तुम! ओढ़नी के पीछे तुम्हारी आंखें कबूतरी के समान हैं. तुम्हारे बाल गिलआद पर्वत की ढाल पर चढ़ाई कर रही बकरियों के समान हैं.
तुम्हारे ओंठ लाल रंग की डोरी के समान हैं; तथा मनमोहन है तुम्हारा मुंह. तुम्हारे गाल तुम्हारी ओढ़नी के पीछे अनार की दो फांक के समान हैं.