श्रेष्ठगीत 1:1 - सरल हिन्दी बाइबल शलोमोन द्वारा रचित गीतों का गीत. पवित्र बाइबल सुलैमान का श्रेष्ठगीत। Hindi Holy Bible श्रेष्टगीत जो सुलैमान का है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजा सुलेमान द्वारा रचित “श्रेष्ठ गीत” । पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) श्रेष्ठगीत जो सुलैमान का है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 श्रेष्ठगीत जो सुलैमान का है। (1 राजा. 4:32) वधू |
अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार याहवेह ने शलोमोन को बुद्धि से भर दिया. शलोमोन और हीराम के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध थे. दोनों ने आपस में वाचा बांध ली थी.
मूर्ख मन ही मन में कहते हैं, “परमेश्वर है ही नहीं.” वे सभी भ्रष्ट हैं और उनके काम घिनौने हैं; ऐसा कोई भी नहीं, जो भलाई करता हो.
अब मैं अपने प्रिय के लिए और उसकी दाख की बारी के लिये एक गीत गाऊंगी: एक अच्छी उपजाऊ पहाड़ी पर मेरे प्रिय की एक दाख की बारी थी.