इसके बाद मोशेह ने जाकर सारी इस्राएली प्रजा के सामने उन्हें सुनाते हुए इस गीत रचना का पठन किया; उन्होंने और उनके साथ नून के पुत्र होशिया (यहोशू) ने.
व्यवस्थाविवरण 32:45 - सरल हिन्दी बाइबल जब मोशेह सारी इस्राएलियों के सामने समग्र गीत का पाठन कर चुके, पवित्र बाइबल जब मूसा ने लोगों को यह उपदेश देना समाप्त किया Hindi Holy Bible जब मूसा ये सब वचन सब इस्राएलियों से कह चुका, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब मूसा लोगों को सब प्रवचन सुना चुके पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब मूसा ये सब वचन सब इस्राएलियों से कह चुका, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब मूसा ये सब वचन सब इस्राएलियों से कह चुका, |
इसके बाद मोशेह ने जाकर सारी इस्राएली प्रजा के सामने उन्हें सुनाते हुए इस गीत रचना का पठन किया; उन्होंने और उनके साथ नून के पुत्र होशिया (यहोशू) ने.
उन्होंने इस्राएलियों को आदेश दिया, “इन शब्दों को तुम हृदय में रख लो. ये मैं तुम्हें चेतावनी स्वरूप सौंप रहा हूं. तुम अपनी सन्तति को इन्हें सावधानीपूर्वक पालन करने का आदेश दोगे; इस विधान का पूरी तरह पालन करने का.