इसके बाद याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी, “तुम इस अबारिम पर्वत पर जाओ और उस देश पर दृष्टि डाल लो, जो मैंने इस्राएल के घराने को दे दिया है.
व्यवस्थाविवरण 3:23 - सरल हिन्दी बाइबल मैंने उस समय याहवेह से यह विनती की: पवित्र बाइबल “मैंने उस समय यहोवा से विशेष कृपा की प्रार्थना की। Hindi Holy Bible उसी समय मैं ने यहोवा से गिड़गिड़ाकर बिनती की, कि हे प्रभु यहोवा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘मैंने उस समय प्रभु से यह अनुनय-विनय की थी : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “उसी समय मैं ने यहोवा से गिड़गिड़ाकर विनती की, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “उसी समय मैंने यहोवा से गिड़गिड़ाकर विनती की, |
इसके बाद याहवेह ने मोशेह को आज्ञा दी, “तुम इस अबारिम पर्वत पर जाओ और उस देश पर दृष्टि डाल लो, जो मैंने इस्राएल के घराने को दे दिया है.
तुम उनसे कदापि भयभीत न होना; क्योंकि यह युद्ध वह है, जो याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर तुम्हारी ओर से लड़ेंगे.”
“प्रभु याहवेह, आपने अपने सेवक पर अपनी महिमा और सामर्थ्य दिखाना शुरू किया है. क्योंकि स्वर्ग और पृथ्वी पर कौन है ऐसा देवता, जो आपके समान ऐसे काम और सामर्थ्य से भरे काम पूरे कर सके?