योसेफ़ ने एफ्राईम की तीसरी पीढ़ी भी देखी तथा मनश्शेह के पोते, जो माखीर के पुत्र थे, उन्हें भी जन्म के बाद योसेफ़ के घुटनों पर रखा गया.
व्यवस्थाविवरण 3:15 - सरल हिन्दी बाइबल माखीर को मैंने गिलआद दे दिया. पवित्र बाइबल “मैंने गिलाद माकीर को दिया। Hindi Holy Bible और मैं ने गिलाद देश माकीर को दे दिया, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैंने माकीर को गिलआद प्रदेश प्रदान किया था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मैं ने गिलाद देश माकीर को दे दिया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मैंने गिलाद देश माकीर को दे दिया, |
योसेफ़ ने एफ्राईम की तीसरी पीढ़ी भी देखी तथा मनश्शेह के पोते, जो माखीर के पुत्र थे, उन्हें भी जन्म के बाद योसेफ़ के घुटनों पर रखा गया.
मनश्शेह के परिवार में ये थे: माखीर से माखीर परिवार (माखीर गिलआद का पिता था); गिलआद से गिलआद परिवार;
मोशेह ने मनश्शेह के आधे गोत्र को बाशान में संपत्ति दी थी, किंतु अन्य आधे गोत्र को यहोशू ने यरदन के पश्चिम में उनके बंधुओं के साथ भूमि दी थी. यहोशू ने उन्हें उनके तंबू में जाने को कहा और यहोशू ने उन्हें आशीष देकर विदा किया.