ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 2:18 - सरल हिन्दी बाइबल

“आज तुम आर अर्थात् मोआब की सीमा के पार निकल जाओगे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

‘आज तुम्हें आर नगर की सीमा से होकर जाना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अब मोआब के सिवाने, अर्थात आर को पार कर;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“तू आज आर नगर के निकट मोआब की सीमा पार करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

‘अब मोआब की सीमा, अर्थात् आर को पार कर;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

‘अब मोआब की सीमा, अर्थात् आर को पार कर;

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 2:18
7 क्रॉस रेफरेंस  

एक ही रात में मोआब का: आर नगर उजाड़ दिया गया, और उसी रात में मोआब के, कीर नगर को नाश कर दिया गया!


वहां से यात्रा करते हुए उन्होंने आरनोन के दूसरी ओर डेरा डाला. यह वह स्थान था, जो अमोरियों की सीमा पर निर्जन प्रदेश में है. आरनोन मोआब की सीमा तय करता है, मोआबियों एवं अमोरियों के बीच की.


तथा वादियों की वे ढलान, जो आर के क्षेत्र तक फैली होती है, तथा जो मोआब की सीमा तक पहुंची हुई है.”


किंतु राजा सीहोन ने इस्राएल को अपनी सीमा में से होकर जाने की अनुमति ही न दी, बल्कि उसने अपनी सारी प्रजा को इकट्ठा कर निर्जन प्रदेश में इस्राएल पर आक्रमण कर दिया. याहज़ नामक स्थान पर दोनों में युद्ध छिड़ गया.


तब याहवेह ने मुझसे कहा,


फिर याहवेह ने मुझे आदेश दिया, “मोआब को उत्पीड़ित न करना, न ही उन्हें युद्ध के लिए उकसाना, क्योंकि मैं तुम्हें रहने के लिए वहां ज़रा सी भूमि भी न दूंगा, क्योंकि मैं लोत की संतानों को आर निज भाग के रूप में दे चुका हूं.”


“तब उन्होंने निर्जन प्रदेश में से यात्रा की. इसके लिए उन्हें एदोम और मोआब देशों में प्रवेश न करते हुए, घूमकर आगे बढ़ना पड़ा, और वे मोआब देश के पूर्व में पहुंच गए. उन्होंने आरनोन के दूसरी ओर छावनी डाल दी और मोआब की सीमा में प्रवेश किया ही नहीं. आरनोन मोआब की सीमा पर था.