तब याहवेह ने मुझसे कहा,
तब यहोवा ने मुझसे कहा,
तब यहोवा ने मुझ से कहा,
तब प्रभु मुझसे बोला था,
फिर जब इस्राएली समुदाय से अंत में सभी योद्धा मिट गए,
“आज तुम आर अर्थात् मोआब की सीमा के पार निकल जाओगे.
जब तुम इस स्थान तक पहुंचे, तब हेशबोन का राजा सीहोन और बाशान का राजा ओग, हमसे युद्ध के लक्ष्य से आ गए; मगर हमने उन्हें हरा दिया.