ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 12:24 - सरल हिन्दी बाइबल

तुम लहू का उपभोग नहीं करोगे; तुम इसे भूमि पर जल के समान उंडेल दोगे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

खून मत खाओ। तुम्हें खून को पानी की तरह जमीन पर डाल देना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसको न खाना; उसे जल की नाईं भूमि पर उंडेल देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू उसको नहीं खाना वरन् तू उसको भूमि पर जल के सदृश उण्‍डेल देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसको न खाना; उसे जल के समान भूमि पर उँडेल देना।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसको न खाना; उसे जल के समान भूमि पर उण्डेल देना।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 12:24
5 क्रॉस रेफरेंस  

“ ‘यह तुम्हारी पीढ़ियों तथा तुम्हारे निवासों में एक हमेशा की विधि है, तुम चर्बी को और रक्त को कभी न खाओगे.’ ”


सिर्फ यह ध्यान रहे कि तुम इनका रक्त न खाओगे, रक्त को भूमि पर जल की तरह बहा दिया जाना ज़रूरी है.


सिर्फ यह ध्यान रखना कि तुम लहू का उपभोग न करोगे, क्योंकि लहू ही जीवन है. तुम मांस के साथ जीवन को नहीं खा सकते.


खुद अपने ही कल्याण के निमित्त और तुम्हारे बाद तुम्हारी संतान के लिए तुम लहू को नहीं खाओगे. यह करके तुम वह करोगे, जो याहवेह की दृष्टि में सही है.


सिर्फ ध्यान रहे कि तुम उसके लहू का सेवन नहीं करोगे; तुम्हें लहू को जल समान भूमि पर उंडेल देना होगा.