अपनी संकट की स्थिति में, मैंने प्रभु की सहायता की कामना की; रात्रि के समय थकावट की अनदेखी कर मैं उनकी ओर हाथ बढ़ाए रहा किंतु, मेरे प्राण को थोडी भी सांत्वना प्राप्त न हुई.
विलापगीत 3:49 - सरल हिन्दी बाइबल बिना किसी विश्रान्ति मेरा अश्रुपात होता रहेगा, पवित्र बाइबल मेरे नयन बिना रूके बहते रहेंगे! मैं सदा विलाप करता रहूँगा! Hindi Holy Bible मेरी आंख से लगातार आंसू बहते रहेंगे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी आंखों से लगातार, अविराम आंसू बहते रहेंगे पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी आँख से लगातार आँसू बहते रहेंगे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी आँख से लगातार आँसू बहते रहेंगे, |
अपनी संकट की स्थिति में, मैंने प्रभु की सहायता की कामना की; रात्रि के समय थकावट की अनदेखी कर मैं उनकी ओर हाथ बढ़ाए रहा किंतु, मेरे प्राण को थोडी भी सांत्वना प्राप्त न हुई.
“तुम्हें उन्हें यह संदेश देना होगा: “ ‘मेरे नेत्रों से दिन-रात अश्रुप्रवाह होने दिया जाए, इन प्रवाहों को रुकने न दिया जाए; क्योंकि मेरी प्रजा की कुंवारी पुत्री को, प्रचंड प्रहार से कुचल दिया गया है, उसका घाव अत्यंत गंभीर है.
“यही सब मेरे रोने का कारण हैं और मेरे नेत्रों से हो रहा अश्रुपात बहता है. क्योंकि मुझसे अत्यंत दूर है सांत्वना देनेवाला, जिसमें मुझमें नवजीवन संचार करने की क्षमता है. मेरे बालक अब निस्सहाय रह गए हैं, क्योंकि शत्रु प्रबल हो गया है.”
ज़ियोन की पुत्री की दीवार उच्च स्वर में अपने प्रभु की दोहाई दो. दिन और रात्रि अपने अश्रुप्रवाह को उग्र जलधारा-सदृश प्रवाहित करती रहो; स्वयं को कोई राहत न दो, और न तुम्हारी आंखों को आराम.