ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:27 - सरल हिन्दी बाइबल

मनुष्य के लिए हितकर यही है कि वह आरंभ ही से अपना जूआ उठाए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह उत्तम है कि कोई व्यक्ति यहोवा के जुए को धारण करे, उस समय से ही जब वह युवक हो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पुरुष के लिये जवानी में जूआ उठाना भला है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह मनुष्‍य के लिए हितकर है कि वह बचपन से अपना जूआ उठाए!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पुरुष के लिये जवानी में जूआ उठाना भला है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पुरुष के लिये जवानी में जूआ उठाना भला है।

अध्याय देखें



विलापगीत 3:27
8 क्रॉस रेफरेंस  

यह मेरे लिए भला ही रहा कि मैं प्रताड़ित किया गया, इससे मैं आपकी विधियों से सीख सकूं.


हमें जीवन की न्यूनता की धर्ममय विवेचना करने की अंतर्दृष्टि प्रदान कीजिए, कि हमारा हृदय बुद्धिमान हो जाए.


याहवेह, धन्य होता है वह पुरुष, जो आपके द्वारा प्रताड़ित किया जाता है, जिसे आप अपनी व्यवस्था से शिक्षा देते हैं;


जवानी में अपने बनानेवाले को याद रख: अपनी जवानी में अपने बनानेवाले को याद रखो, इससे पहले कि बुराई और वह समय आए जिनमें तुम्हारा कहना यह हो, “मुझे इनमें ज़रा सी भी खुशी नहीं,”


उपयुक्त यही होता है कि हम धीरतापूर्वक याहवेह द्वारा उद्धार की प्रतीक्षा करें.


वह एकाकी हो शांतिपूर्वक इसे स्वीकार कर ले, जब कभी यह उस पर आ पड़ता है.