ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:20 - सरल हिन्दी बाइबल

मेरी आत्मा को इसका स्मरण आता रहता है, मेरा मनोबल शून्य हुआ जा रहा है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझको तो मेरी सारी यातनाएँ याद हैं और मैं बहुत ही दु:खी हूँ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं उन्हीं पर सोचता रहता हूँ, इस से मेरा प्राण ढला जाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेरी आत्‍मा सदा इसी बात को सोचती रहती है; मेरा प्राण भीतर ही भीतर दब गया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं उन्हीं पर सोचता रहता हूँ, इस से मेरा प्राण ढला जाता है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं उन्हीं पर सोचता रहता हूँ, इससे मेरा प्राण ढला जाता है।

अध्याय देखें



विलापगीत 3:20
7 क्रॉस रेफरेंस  

उसकी स्मृति मुझे डरा देती है; तथा मेरी देह आतंक में समा जाती है.


वह अंधों की आंखें खोल दृष्टि प्रदान करते हैं, याहवेह झुके हुओं को उठाकर सीधा खड़ा करते हैं, उन्हें नीतिमान पुरुष प्रिय हैं.


मेरे प्राण, तुम ऐसे खिन्‍न क्यों हो? क्यों मेरे हृदय में तुम ऐसे व्याकुल हो गए हो? परमेश्वर पर भरोसा रखो, क्योंकि यह सब होते हुए भी मैं याहवेह का स्तवन करूंगा.


मेरे प्राण, तुम ऐसे खिन्‍न क्यों हो? क्यों मेरे हृदय में तुम ऐसे व्याकुल हो गए हो? परमेश्वर पर भरोसा रखो, क्योंकि यह सब होते हुए भी मैं याहवेह का स्तवन करूंगा.


हमारे प्राण धूल में मिल ही चुके हैं; हमारा पेट भूमि से जा लगा है.


जब मेरा हृदय अत्यंत व्याकुल हो गया था, आपकी ही सांत्वना ने मुझे हर्षित किया है.