ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:13 - सरल हिन्दी बाइबल

अपने तरकश से बाण लेकर उन्होंने उन बाणों से मेरा हृदय बेध दिया.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मेरे पेट में बाण मार दिया। मुझ पर अपने बाणों से प्रहार किया था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसने अपनी तीरों से मेरे हृदय को बेध दिया है;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु ने अपने तरकश के तीरों से मेरे हृदय को बेध दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उस ने अपने तीरों से मेरे हृदय को बेध दिया है;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसने अपनी तीरों से मेरे हृदय को बेध दिया है;

अध्याय देखें



विलापगीत 3:13
5 क्रॉस रेफरेंस  

बाण का भय उसे भगा नहीं सकता. गोफन प्रक्षेपित पत्थर तो उसके सामने काटी उपज के ठूंठ प्रहार समान होता है.


क्योंकि सर्वशक्तिमान के बाण मुझे बेधे हुए हैं, उनका विष रिसकर मेरी आत्मा में पहुंच रहा है. परमेश्वर का आतंक आक्रमण के लिए मेरे विरुद्ध खड़ा है!


उनका तरकश रिक्त कब्र सदृश है; वे सभी शूर योद्धा हैं.


एक शत्रु के सदृश उन्होंने अपना धनुष खींचा; एक विरोधी के सदृश उनका दायां हाथ तत्पर हो गया. ज़ियोन की पुत्री के शिविर में ही उन सभी का संहार कर दिया; जो हमारी दृष्टि में मनभावने थे उन्होंने अपने कोप को अग्नि-सदृश उंडेल दिया.


“उन पर तो मैं विपत्तियों के ढेर लगा दूंगा उन पर मैं अपने बाणों का प्रहार करूंगा.