इसमें से दूसरे दिन के लिए कुछ भी नहीं बचाना और अगर बच जाता है तो उसे पूरा आग में जलाकर राख कर देना.
लैव्यव्यवस्था 8:32 - सरल हिन्दी बाइबल शेष मांस और रोटी को तुम अग्नि में जला देना. पवित्र बाइबल यदि कुछ मांस या रोटी बच जाए तो उसे जला देना। Hindi Holy Bible और मांस और रोटी में से जो शेष रह जाए उसे आग में जला देना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) माँस और रोटियों के अवशेष को आग में जला देना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मांस और रोटी में से जो शेष रह जाए उसे आग में जला देना। नवीन हिंदी बाइबल मांस और रोटी में से जो बच जाए उसे आग में जला देना। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और माँस और रोटी में से जो शेष रह जाए उसे आग में जला देना। |
इसमें से दूसरे दिन के लिए कुछ भी नहीं बचाना और अगर बच जाता है तो उसे पूरा आग में जलाकर राख कर देना.
यदि अभिषेक के मांस में से कुछ मांस एवं रोटी बच जाती है तो उसे आग में जला देना, क्योंकि ये पवित्र वस्तुएं हैं.
भावी कल तुम्हारे गर्व का विषय न हो, क्योंकि तुम यह नहीं जानते कि दिन में क्या घटनेवाला है.
अपने सामने आए हर एक काम को पूरी लगन से करो क्योंकि अधोलोक में जिसकी ओर तुम बढ़ रहे हो, वहां न तो कोई काम या तरकीब, न ज्ञान और न ही बुद्धि है.
किंतु यदि उस बलि के मांस में से तीसरे दिन कुछ बचा रह गया है, तो अग्नि में उसे जला दिया जाए.
सात दिनों के लिए तुम मिलनवाले तंबू के द्वार के बाहर न जाना, जब तक तुम्हारा संस्कार का क्रिया काल पूरा न हो जाए; क्योंकि तुम्हारा संस्कार का क्रिया काल सात दिन का होगा.
क्योंकि परमेश्वर का कहना है: “अनुकूल अवसर पर मैंने तुम्हारी पुकार सुनी, उद्धार के दिन मैंने तुम्हारी सहायता की.” सुनो! यही है वह अनुकूल अवसर; यही है वह उद्धार का दिन!