लैव्यव्यवस्था 3:7 - सरल हिन्दी बाइबल यदि वह बलि के लिए एक मेमने को भेंट कर रहा है, तो वह इसे याहवेह को इस प्रकार भेंट करें: पवित्र बाइबल यदि वह भेंट में एक मेमना लाता है तो उसे यहोवा के सामने लाना चाहिए। Hindi Holy Bible यदि वह भेड़ का बच्चा चढ़ाता हो, तो उसको यहोवा के साम्हने चढ़ाए, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि वह चढ़ावे में मेमना चढ़ाता है तो वह प्रभु के सम्मुख उसको चढ़ाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि वह भेड़ का बच्चा चढ़ाता हो, तो उसको यहोवा के सामने चढ़ाए, नवीन हिंदी बाइबल यदि वह भेंट के रूप में भेड़ का बच्चा लाए, तो उसे यहोवा के सम्मुख चढ़ाए, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि वह भेड़ का बच्चा चढ़ाता हो, तो उसको यहोवा के सामने चढ़ाए, |
“ ‘यदि उसकी बलि एक मेल बलि है और यदि वह गाय-बैलों से एक पशु की बलि करता है, चाहे वह नर हो अथवा मादा, तो वह निर्दोष पशु को याहवेह के सामने भेंट करे.
उन कामों की तो चर्चा करना भी लज्जास्पद है, जो अनाज्ञाकारियों द्वारा गुप्त में किए जाते हैं.
तुम्हारा स्वभाव प्रेममय हो, जिस प्रकार मसीह ने तुमसे प्रेम किया है. वह हमारे लिए परमेश्वर के सामने स्वयं मनमोहक सुगंधित भेंट व बलि हो गए.
तो मसीह का लहू, जिन्होंने अनंत आत्मा के माध्यम से स्वयं को परमेश्वर के सामने निर्दोष बलि के रूप में भेंट कर दिया, जीवित परमेश्वर की सेवा के लिए तुम्हारे विवेक को मरे हुए कामों से शुद्ध कैसे न करेगा!