लैव्यव्यवस्था 20:15 - सरल हिन्दी बाइबल “ ‘यदि कोई व्यक्ति किसी पशु से सहवास करता है, तो निश्चित ही उस व्यक्ति का वध कर दिया जाए, और निश्चित ही उस पशु का भी. पवित्र बाइबल “यदि कोई व्यक्ति किसी जानवर से यौन सम्बन्ध करे तो उस व्यक्ति को मार डालना चाहिए और तुम्हें उस जानवर को भी मार देना चाहिए। Hindi Holy Bible फिर यदि कोई पुरूष पशुगामी हो, तो पुरूष और पशु दोनों निश्चय मार डाले जाएं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि कोई पुरुष पशुगमन करेगा, तो उसे मृत्युदण्ड दिया जाएगा। तुम पशु का वध करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यदि कोई पुरुष पशुगामी हो, तो पुरुष और पशु दोनों निश्चय मार डाले जाएँ। नवीन हिंदी बाइबल फिर यदि कोई पुरुष पशुगमन करे तो वह निश्चय मार डाला जाए, और तुम उस पशु को भी मार डालना। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यदि कोई पुरुष पशुगामी हो, तो पुरुष और पशु दोनों निश्चय मार डाले जाएँ। |
“ ‘तुम किसी पशु से भी संभोग करके स्वयं को भ्रष्ट न करना और न ही कोई स्त्री संभोग के उद्देश्य से किसी पशु के सम्मुख जाए; यह अनर्थ है.
“ ‘यदि कोई स्त्री किसी पशु से सहवास करती है, तो तुम उस स्त्री एवं पशु का वध कर देना; निश्चित ही उनका वध कर दिया जाए. उनके लहू का दोष उन्हीं पर होगा.
“शापित है वह, जो किसी भी पशु के साथ संबंध बनाता है.” तब सारी सभा उत्तर में कहेगी, “आमेन!”