किंतु यदि उसकी जांच के अनुसार सेहुंए में कोई बदलाव नहीं है, किंतु उसमें काले रोएं उग आए हैं, तो वह सेहुंआ स्वस्थ हो गया है, वह व्यक्ति शुद्ध है और पुरोहित उसे शुद्ध घोषित कर दे.
लैव्यव्यवस्था 13:38 - सरल हिन्दी बाइबल “जब किसी पुरुष अथवा स्त्री की त्वचा पर सफेद चमकदार धब्बे हों, पवित्र बाइबल “जब व्यक्ति के चर्म पर सफेद दाग हों, Hindi Holy Bible फिर यदि किसी पुरूष वा स्त्री के चर्म में उजले फूल हों, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘जब किसी पुरुष अथवा स्त्री के शरीर की त्वचा पर सफेद दाग हों पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर यदि किसी पुरुष या स्त्री के चर्म में उजले दाग हों, नवीन हिंदी बाइबल “फिर यदि किसी पुरुष या स्त्री के शरीर की त्वचा पर सफ़ेद दाग हों, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर यदि किसी पुरुष या स्त्री के चर्म में उजले दाग हों, |
किंतु यदि उसकी जांच के अनुसार सेहुंए में कोई बदलाव नहीं है, किंतु उसमें काले रोएं उग आए हैं, तो वह सेहुंआ स्वस्थ हो गया है, वह व्यक्ति शुद्ध है और पुरोहित उसे शुद्ध घोषित कर दे.
तो पुरोहित इसकी जांच करे और यदि त्वचा पर यह चमकदार धब्बे हल्के सफेद रंग के हों, तो यह दाद हैं, जो त्वचा में फूट निकले हैं; वह व्यक्ति शुद्ध है.