लैव्यव्यवस्था 10:13 - सरल हिन्दी बाइबल
तुम इसको पवित्र स्थान में ही खाना, क्योंकि यह याहवेह को अर्पित बलि में से तुम्हारा और तुम्हारे पुत्रों के लिए निर्धारित भाग है, क्योंकि मुझे ऐसा ही आदेश दिया गया है.
अध्याय देखें
वह उस भेंट का भाग है, जो यहोवा के लिए आग में जलाई गई थी और जो नियम मैंने तुमको बताया, वह सिखाता है कि वह भाग तुम्हारा और तम्हारे पुत्रों का है। किन्तु तुम्हें इसे पवित्र स्थान पर ही खाना चाहिए।
अध्याय देखें
और तुम उसे किसी पवित्रस्थान में खाओ, वह तो यहोवा के हव्य में से तेरा और तेरे पुत्रों का हक है; क्योंकि मैं ने ऐसी ही आज्ञा पाई है।
अध्याय देखें
तुम उसको पवित्र स्थान में खाना। वह प्रभु को अग्नि में अर्पित बलि में से तुम्हारा और तुम्हारे पुत्रों का देय भाग है; क्योंकि मुझे ऐसी ही आज्ञा दी गई है।
अध्याय देखें
और तुम उसे किसी पवित्रस्थान में खाओ, वह यहोवा के हव्य में से तेरा और तेरे पुत्रों का हक़ है; क्योंकि मैं ने ऐसी ही आज्ञा पाई है।
अध्याय देखें
तुम उसे किसी पवित्रस्थान में खाना, क्योंकि वह यहोवा की अग्निबलियों में से तेरा और तेरे पुत्रों का भाग है; मुझे यही आज्ञा मिली है।
अध्याय देखें
और तुम उसे किसी पवित्रस्थान में खाओ, वह यहोवा के हव्य में से तेरा और तेरे पुत्रों का हक़ है; क्योंकि मैंने ऐसी ही आज्ञा पाई है।
अध्याय देखें