लैव्यव्यवस्था 1:6 - सरल हिन्दी बाइबल फिर तुम इस पशु की खाल उतारकर इसे टुकड़ों में काट देना. पवित्र बाइबल वह उस जानवर का चमड़ा हटा देगा और उसे टुकड़ों में काटेगा। Hindi Holy Bible फिर वह होमबलिपशु की खाल निकाल कर उस पशु को टुकड़े टुकड़े करे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अग्नि-बलि के पशु की खाल उतार लेगा और मांस के टुकड़े-टुकड़े करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर वह होमबलिपशु की खाल निकालकर उस पशु को टुकड़े टुकड़े करे; नवीन हिंदी बाइबल फिर वह होमबलि के पशु की खाल उतारकर उस पशु के टुकड़े-टुकड़े करे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर वह होमबलि पशु की खाल निकालकर उस पशु को टुकड़े-टुकड़े करे; |
फिर उन्होंने लकड़ी काटकर वेदी पर सजाकर रख दी और बछड़े को टुकड़े-टुकड़े कर लकड़ियों पर सजा दिया. इसके बाद उन्होंने उन्हें आदेश दिया, “चार घड़े जल से भरकर सारा जल होमबलि और लकड़ियों पर उंडेल दो.”
दीवार के चारों ओर दोहरी दांतेदार कांटे लगाये गए थे, जिसमें से हर एक की लंबाई लगभग नौ सेंटीमीटर थी. ये मेजें बलिदान किए गए पशुओं के मांस रखने के लिये थी.
अहरोन के पुत्र, जो पुरोहित हैं, वेदी पर अग्नि रखें और इस अग्नि पर लकड़ियों को सजाकर रखें.
वह पुरोहित, जो किसी व्यक्ति के लिए होमबलि भेंट करता है, होमबलि के उस पशु की खाल, जो उसने भेंट की है, स्वयं के लिए रख ले.